ONLINE SEVA XYZ Uncategorized Ration Card Status Check by Ration card number | Ration Card Check Status Rajasthan

Ration Card Status Check by Ration card number | Ration Card Check Status Rajasthan

Ration Card Status Check by Ration card number | Ration card status check Rajasthan, ration card online check,ration card status by aadhar card number,search ration card details by name

अगर अपने राशन कार्ड में कोई सुधार के लिए अप्लाई किया है| या फिर अपने नाम जुड़ने के लिए अप्लाई किया था | अन्यथा अपने राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम हटाने के लिए आवेदन किया था अगर आप इसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है | जिससे की आपको पता चल सके की आपका राशन कार्ड का काम हुआ है या नही |

राजस्थान राशन कार्ड चेक कैसे करें?

राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास अपने राशन कार्ड का नंबर होना चाहिए| बिना राशन नंबर से आप स्टेटस चेक नहीं कर सकते है | इसके लिए आपके पास राशन कार्ड नंबर होना जरुरी है | यह नंबर आपको अपने राशन कार्ड डायरी पर मिल जायेगा| यह नंबर आपको राशन कार्ड डायरी में आवेदक का फोटो होता है उसके निचे लिखा होगा| वहा से राशन नंबर पता कर सकते है |

राशन कार्ड नंबर मिल जाने के बाद निचे दिए बॉक्स में आपका अपना राशन नंबर दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है |

https://food.rajasthan.gov.in/Form_Status.aspx

जैसे आप अपने राशन नंबर दर्ज कर के सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपकी नजरों के सामने आपके राशन कार्ड का स्टेटस आ जायेगा |

यहाँ पर ऑफिस नाम बताया जायेगा जिसका मतलब होता है की आपका राशन कार्ड किस तहसील/पंचायत समिति से हुआ है |

उसके बाद फॉर्म नंबर दिया होता है | यह नंबर आपको तब दिया जाता है जब आप कोई राशन कार्ड में सुधार करते है या नया राशन कार्ड बनाते है |

उसके बाद टोकन नंबर दिया होता है | यह नंबर भी राशन कार्ड में सुधार या नया राशन बनाते समय जो शुल्क लगता है उसका यह टोकन होता है| यह एमित्र द्वारा generate होता है |

उसके बाद यूजर दिया होता है यह एमित्र ID का किओस्क कोड होता है| जो हर ई-मित्र सेण्टर पर उपलब्ध होता है | इससे यह पता चलता है की आपका राशन कार्ड का काम इस एमित्र पर हुआ है|

उसके बाद Form Status दिया होता है राशन कार्ड में कुछ काम हुआ है या नहीं उन सब की जानकारी इससे मिलती है | यहाँ पर बता रहा है|

Ready For Printging” यह स्टेटस तब बताता है जब अपने राशन कार्ड में कोई सुधार किया है या नाम ऐड कराया है या फिर नया राशन कार्ड बनाया है| जब वह कार्य सम्पन हो जाता है पूरी तरह से जब आपका काम हो जाता है तब स्टेटस चेक करने पर रेडी फॉर प्रिंटिंग ही बताता है अब आप एमित्र पर जाकर राशन कार्ड का प्रिंट निकाल सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post