Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए 2021

अपने terms and conditions का नाम तो जरुर सुना होगा | क्या आप भी अपनी वेबसाइट के लिए terms and conditions page generate करना चाहते है यदि हा तो आप कैसे खुद से यह पेज बना सकते है| यह पेज कैसे बनाया जायेगा| इसके लिए क्या प्रक्रिया होगी आज हम सिखने वाले है |

Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉगर या वर्डप्रेस के लिए ?

टर्म्स एंड कंडीशन पेज बनाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट से सम्बन्धित कुछ जानकारी इस वेबसाइट के साथ साँझा करनी होंगी फिर आप आसानी से यह पेज बना पाएंगे वह भी फ्री में तुरंत ही |

इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है ध्यान पूर्वक|

  • इस वेबसाइट पर आपको एक फॉर्म दिया है| जिसमे आपको कुछ डिटेल्स आपको भरना है |
  • Your Company Name” आप्शन में आपको अपने कंपनी का नाम देना होगा | अगर फर्म है तो फर्म का नाम दे सकते है | अगर यह कुछ नहीं है तो आखिर में आप अपने वेबसाइट का नाम देना होगा |
  • Your Website Name” इस आप्शन में आपको अपने वेबसाइट का जॉब नाम रखा है | वह नाम देना होगा |
  • Your Website URL” इसमे आपको अपने वेबसाइट का यूआरएल देना होगा अर्थात आपकी वेबसाइट का एड्रेस जिस पर क्लिक करते ही आपकी वेबसाइट पर विजिट हो जायेगा | डेमो के लिए जैसे हमारी वेबसाइट का यूआरएल है https://onlinesevaxyz.com/ ऐसे ही आपकी वेबसाइट का यूआरएल होगा आपको URL डालते समय डोमेन नाम के आगे https:// लिखे |
  • Your Privacy Policy URL” इसमें आपको अपनी वेबसाइट का प्राइवेसी पालिसी वाला लिंक देना है|
  • Country” में अपने देश का नाम सेलेक्ट करे जहा से आप वेबसाइट को मैनेज करते है |
  •  ” में अपन एड्रेस भरे जहा से आप वेबसाइट को मैनेज करते है |
  • City / Town” में अपन शहर/गाँव का नाम भरे जहा से आप वेबसाइट को मैनेज करते है |
  • Zip code / Postal code ” में अपने क्षेत्र का पिन कोड भरे जहा से आप वेबसाइट को मैनेज करते है |
  • Your Email Address” यहाँ पर आप अपना कोई मेल ID का एड्रेस दे सकते है | जिससे की कोई आपसे कांटेक्ट कर सके आपकी terms and conditions के तहत |
  • Your Phone Number” यहाँ पर आप अपना कोई फ़ोन या मोबाइल नंबर दे सकते है |
  • Can users under the age of 18 use your website?” यहाँ पर आपको बताना है की आपकी जो वेबसाइट है वह 18 से कम उम्र वाले उपयोगकर्ताओ के लिए संभव है या नहीं | अगर नहीं है तो आप “No” पर क्लिक करे | यदि आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री 18 से कम उम्र के वालो के लिए सही है तो “Yes” पर क्लिक करे |
  • Submit” फॉर्म को पूरा भरने के बाद आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करना है | उसके बाद आपको Terms and conditions तैयार मिलेगी |
  • Copy” आपको नीले कलर में कॉपी बटन मिलेगा उसपे आपको क्लिक करना है | उसके बाद Terms and conditions का HTML Code कॉपी हो जायेगा | इस कोड को आप अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करना है | अगर आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर आपकी वेबसाइट है तो आपको New Page Create करना है | और इस कोड को html view option में open कर के paste कर देना है और Save/Publish कर देना है|फिर जो आपको URL मिलाता है | उसको वेबसाइट पर जो अपने Terms and conditions के नाम से जो लिंक दिया था| वहा पर जाकर यूआरएल को डाल देना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post