Class 10th and 12th Rajasthan, Ajmer Board Online Results Verification

RBSE Old Result – हेलो दोस्तों आज में आपके लिए कुछ न्यू लेकर आया है। आज में आपको बताऊंगा की आप यदि आपके 10th या 12th कक्षा की अंकतालिका को कहीं खो चुके हो और आप परेशान हो रहे हो तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं अब आप बोर्ड की साइट से 2001 के बाद की मार्क्स शीट निकाल सकते हो इसके लिए आपको अपने रोल नंबर याद होना जरूरी है। और आप एक क्लिक में अपनी अंकतालिका निकाल सकते है हो |

RBSE Old Result Verification

आपको क्या करना है -मार्कशीट निकालने के लिए आपको निचे आपको कुछ आप्शन दिखाई दे रहे होंगे जितने सही उत्तर दे के आप मार्कशीट निकाल सकते है | सबसे पहले वह साल सेलेक्ट करे जिस साल में अपने अपनी कक्षा पास की थी | “Please Select Your Year” में अपना साल चयन करे | 

” इस आप्शन में से आप वह कक्षा का चयन करे जिसकी आप मार्कशीट देखना चाहते है | जैसे की मुझे 10th class की मार्कशीट निकालनी है तो हम 10th class main का चयन करेंगे | लेकिन यहाँ पर 10th class supplementary का भी आप्शन है | यह आप्शन उनके के लिए जिन्होंने उस कक्षा में पास नहीं हुई और किसी विषय में supplementary आ गये हो | “” में अपने बोर्ड के रोल नंबर दर्ज करे |(यदि आपका रोल नंबर याद नहीं है, तो आप ऐसे में अपने मित्र की सहायता ले सकते है, वह ऐसे आप जिस बोर्ड कक्षा का रोल नंबर भूल गया है| आपके साथ अपने मित्र ने भी परीक्षा दी होंगी और वह परीक्षा कमरे में आपके आगे होंगा उसका रोल नंबर का अंतिम या प्रथम रोल नंबर में एक डिजिट का चंगे करेगें तो आपको अपना रोल नंबर मिल जायेंगा क्यों की एक स्कूल के सभी स्टूडेंट के रोल नंबर सीरियल नंबर वाही होते है, जिससे आपको आसानी होंगी) उसके बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करे

https://old.boardsresult.co.in

पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप भी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें क्या पता किसी का रुका हुआ काम भी निकल जाये।
दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट जरूर करना।

अगर यह एरर आ रहा है तो “Send anyway” बटन पर क्लिक करे तो आपकी साईट ओपन हो जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post