ONLINE SEVA XYZ Uncategorized पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड ? Police verification certificate download rajasthan pdf

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड ? Police verification certificate download rajasthan pdf

अपने पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र का नाम तो जरुर सुना होगा | क्या आपको पता है की पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे होता है | जब कभी आप नया पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते है | और वह कुछ दिन में अप्रूवल हो जाता है| तो आप उसको डाउनलोड करने के लिए ई-मित्र ID के माध्यम से करना होता था | लेकिन अब आप Police Character Certificate Download Pdf खुद से भी कर सकते हो बिना किसी शुल्क के फ्री में | तो आज हम जानते है की Print Your Character Certificate कैसे डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए निचे कुछ स्टेप दिए जायेंगे जिनका ध्यान पूर्वक आपको मनन करना है |

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है

पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र पुलिस द्वारा जारी किया गया एक ऐसा दस्तावेज है जो यह दर्शाता है की जिस व्यक्ति का  पुलिस वेरिफिकेशन किया गया है वो आदमी कोई गंभीर अपराधी जैसे चोर, डकैती, हत्यारा, बलात्कारी आदि के होने या न होने की पुष्टि करता है। पुलिस वेरफिकेशन जैसे इसके नाम से ही प्रतीत होता है की ये डॉक्यूमेंट किसी व्यक्ति के चरित्र की जाँच कर जारी किया जाता है। पुलिस वेरिफिकेशन किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी, या किसी प्राइवेट कंपनी या ऐसे स्थान पर नौकरी जहा पुलिस वेरिफिकेशन माँगा जाता है | साथ ही यदि आप सरकारी टेंडर या कोई  किसी प्रकार का डिजिटल ID लेते है जन सेवा के लिए तब भी पुलिस वेरिफिकेशन बनवाना जरूरी होता है।

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड ?

अगर आपको अपना पुलिस वेरिफिकेशन कैरेक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है तो आपके पास टोकन नंबर होना चाहिए और यह नंबर आपको तब मिलेगा जब आप ई-मित्र ID द्वारा Police Verification के लिए आवेदन करते है | फिर आपको अपने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में जाना होगा अपने मूल दस्तावेज के साथ साथ ही वह रसीद ले जानी होती है जो अपने फॉर्म भरते समय मिली थी | जब आप पुलिस स्टेशन में जाकर अपना फिजिकल सत्यापन करवा लेते है तब आपका पुलिस वेरिफिकेशन जो एप्लीकेशन है उसको विभाग द्वारा एप्रूव्ड कर दिया जाता है उसके पश्चात आप अपना पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप बताया जायेगाजिसको आपको ध्यान पूर्वक फॉलो करना है |

(क) Police Verification Certificate Download करने के लिए http://police.rajasthan.gov.in/PrintCertificate.aspx इस लिंक पर क्लिक करे 

(ख) जैसे आप वेबसाइट को ओपन कर लेते है तो आपको यहाँ पर “Print Your Character Certificate” का आप्शन मिलेगा | साथ ही आपको टोकन नंबर दर्ज करने का भी बॉक्स मिलगा जिसमे आपको अपना  Transaction Id(Token No) आपको दर्ज करना होगा फिर आपको “Search” बटन पर क्लिक करना होगा |

(ग) जैसे आप सर्च बटन पर क्लिक करते है तो आपको “Click here To Download Certificate Certificate” का आप्शन मिलेगा आपका पुलिस चरित्र सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नील कलर में अंत जो “Certificate” लिखा है उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है |

(घ) जैसे आप “Certificate” बटन पर क्लिक करते है तो आपको New Windows में आपका पुलिच चरित्र प्रमाण पत्र की PDF आटोमेटिक डाउनलोड हो के ओपन हो जायेगा |

तो आप कुछ इस प्रकार अपने पुलिच चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है | बिना किसी शुल्क के फ्री में खुद से तुरंत ही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post