अब घर बैठे Online Website पर चेक करे आपका बैंक खाता नंबर किस के नाम पर है
बैंकिंग से जुड़ी एक समस्या कभी-कभी सभी के सामने आती है कि Bank Account Number से नाम कैसे पता करे क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास किसी का बैंक खाता नंबर होता है। और इससे हमें उस Account Holder का नाम जानना होता है |
तो ऐसे में बैंक अकाउंट नंबर से किसी का नाम पता करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से बैंक Khata Number से khatadharak का नाम पता कर पाएंगे.
Bank Account Holder । नमस्कार दोस्तों, onlinesevaxyz.com पर आप सभी का स्वागत है, आज मैं फिर से आपके सामने एक नया आर्टिकल लेकर आया हूं, आज मैं एक बहुत ही मजेदार विषय के बारे में बताने जा रहा हूं, आप सभी परेशान होते हैं जब आपको पता नहीं होता है की हम जिस Bank Account में पैसे भेज रहे है वह पैसा उसके खाता में क्रेडिट हुआ है या नहीं, आज हम इस समस्या को दूर करने के लिए आपके सामने मौजूद हैं, कृपया ध्यान से पढ़ें।
Bank Account Number Se Holder Name Kaise Dekhe
किसी भी बैंक खाता नंबर से Bank Account Holder का Full नाम जानने के लिए आपके पास होना चाहिए Bank Account Number और जिस बैंक में खाता है उस बैंक का IFSC Code, यदि आपके पास दोनों नंबर है तो आप आसानी से Check कर सकते हो
Search Bank IFSC Code Using Branch Address
यदि किसी भाई के पास अपने Bank का IFSC Code पता नहीं है तो वह आपने Bank Branch के Address के Base पर उस Bank का IFSC Code बहुत ही आसानी से पता कर सकते है, यदि आपके पास पहले से IFSC Code है तो आप दुसरे चरण पर जा सकते है
अपने बैंक का IFSC Code Search करने के लिए https://ifsc-code-search.go24.info/ लिंक पर Click करे
फिर आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है अब आपको जिस बैंक का IFSC Code Search करना चाहते है उस बैंक का नाम चयन करे, फिर वह बैंक किस राज्य में है, फिर वह किस जिले में है, फिर वह किस तालुका या ब्लाक में आता है, फिर आपको बैंक की ब्रांच लिस्ट दिखाया जायेगा आपका बैंक खाता जिस ब्रांच में है वह चयन करे
यह सभी जानकारी जैसे आप भर के सर्च बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने उस बैंक का IFSC Code Details देखने को मिल जाता है, यहाँ से आपको अपने बैंक का IFSC Code मिल गया होगा | अब आप खाता धारक का वास्तविक नाम देखने के लिए दुसरे चरण पर जाये
All Bank Account Holder Name Check By Account Number
Bank Account Number से Account Holder का नाम पता करने के लिए निचे कुछ आसान स्टेप दिए है जिनको आपको ध्यान से फॉलो करना है, फिर आपको बैंक अकाउंट का होल्डर नाम देखने को मिल जायेगा
किसी भी बैंक का अकाउंट नंबर से होल्डर का नाम चेक करने के लिए https://upiqr.go24.info/bank-account-holder-name-check/ इस लिंक पर क्लिक करे
फिर आपके सामने वेबसाइट खुल जाता है, यहाँ पर आपको अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करना है, उसके बाद वह बैंक खाता किस बैंक ब्रांच का है उसका IFSC Code दर्ज करे, फिर आपको CHECK NOW वाले बटन पर क्लिक कर देना है
जैसे आप सभी जानकारी भर के सबमिट करते है तो आपको Account Holder Details देखने को मिल जाता है, जिसमे आपको बैंक अकाउंट होल्डर का नाम भी देखने को मिल जाता है, साथ ही किस बैंक में , किस ब्रांच में, कोनसा शहर में, उस बैंक का IFSC Code, MICR Code, Bank A/c Number इत्यादि जानकारी देखने को मिल जाता है, आप कुछ से चेक कर सकते है
यदि आपको बैंक खाता धारक का नाम एक बार में चेक करने पर नहीं मिलाता है तो आप पुनः प्रयास कर सकते है, कभी कुछ टेक्निकल इशू होने पर एक बार में चेक करना सम्भव नहीं होता है