ONLINE SEVA XYZ Uncategorized Bijli Ka Bill Kaise Check Kare Online

Bijli Ka Bill Kaise Check Kare Online

क्या आप भी अपने बिजली बिल की जानकारी चेक करना चाहते है, जैसे इस महीने कितने रुपए का Bijli Bill आया है, या आज हमने जो बिजली का बिल जमा किया था वह जमा हुआ है या नहीं वह कैसे पता करे, आपके पास कोई बिजली का बिल है लेकिन आपको पता नहीं है वह बिजली का बिल किस के नाम पर Register है तो आप Electricity Bill Number से Consumer का Naam कैसे पता कर सकते हो

Electricity Bill Details Check। नमस्कार दोस्तों, onlinesevaxyz.com पर आप सभी का स्वागत है, आज मैं आपके सामने फिर से एक नया आर्टिकल लेकर आया हूं, आज मैं एक बहुत ही मजेदार विषय के बारे में बताने जा रहा हूं, यदि आप बिजली बिल नंबर से इस महीने कितने रुपए का बिजली बिल आया है, या आपने बिजली का बिल जमा किया था लेकिन आपको संदेह है वह जमा हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि कैसे करे, आपके पास कोई बिजली का बिल नंबर है, लेकिन किस के नाम पर रजिस्टर है वह पता नहीं है तो कैसे पता करे आज हम आपके सामने इस समस्या के समाधान के लिए मौजूद हैं, कृपया ध्यान से पढ़ें।

Bijli Ka Bill Kaise Check Kare Online

अपने किसी भी बिजली बिल का डिटेल्स ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है उनको ध्यान से फॉलो करे और अपने शहर के Electricity Department के किसी भी बिल का डिटेल्स चेक करे

बिजली बिल नंबर से बिल डिटेल्स चेक करने के लिए https://bijlibillcheck.go24.info/ इस लिंक को ओपन करे

आपके सामने वेबसाइट खुलेगी, अब आपको यह कदम उठाना है कि आपका बिल किस राज्य के अंतर्गत आता है और किस बिजली विभाग के अंतर्गत आता है

अब जिस बिजली कंपनी ने आपको कनेक्शन दिया है उसे चुनने के लिए उस कंपनी के नाम पर क्लिक करें या जिस राज्य के आप निवासी हैं उसे चुनकर बिजली कंपनी चुनें, ऐसा करने से आपको उस कंपनी का नाम चयन करने में आसानी होगी

हमने बिजली बिल चेक करने के लिए एक बिजली कंपनी का नाम चुना है। अब आपको बिजली बिल नंबर दर्ज करना है और उपभोक्ता संख्या अपने आप जमा हो जाएगी, आपको बस बाहर की तरह कहीं भी क्लिक करना है।

जैसे आप बिजली बिल नंबर दर्ज करते है तो आपको बिल किस का नाम पर पंजीकरण है उसका नाम देखने को मिल जाता है, और बिल जमा करने के लास्ट डेट क्या है, जिससे आप बिल Due होने से बचा सकते है, और कितने रुपए का बिजली का बिल इस महीने आया है वह पेमेंट का जो भी अमाउंट होगा वह आपको देखने को मिल जाता है, यदि आपका बिल जमा होगा तो आपको अमाउंट में जीरो लिखा देखने को मिल जायेगा

Bijli Bill Due Date Kaise pata kare

क्या आप भी चेक करना चाहते है, इस महीने बिजली बिल जमा करने की लास्ट डेट या Due Date क्या है, कैसे पता करे ऑनलाइन देखने के लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है उनको फॉलो करे

बिजली बिल की अंतिम या Due Date चेक करने के लिए https://bijlibillcheck.go24.info/ इस वेबसाइट को खोले

सबसे पहले अपने राज्य के नाम का चयन करें, फिर उस बिजली कंपनी का चयन करें जिसके अंतर्गत आपका बिल आता है।

अब आप Bill Number option में अपना Consumer ID/K Number/Consumer Number/CA Number/Account number दर्ज करे और बाहर कही पर भी क्लिक के जिससे फॉर्म ऑटो सबमिट हो जाए

फिर आपके सामने बिजली बिल की आखिरी तारीख देखने को मिलेगी, जिस तारीख तक आपको बिल जमा करना होगा, उसके बाद बिल जमा करते है तो आपको देर से बिल जमा करने का जुर्माना भी देना होगा।

Bijli bill ka paisa kaise check kare

यदि आप भी बिल नंबर से पता करना चाहते है इस महीने कितने रुपए का बिजली का बिल आया है चेक करने के लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है उनको ध्यान से फॉलो करे

  • कितने रुपए आया है चेक करने के लिए https://bijlibillcheck.go24.info/  इस वेबसाइट को खोले
  • सबसे पहले अपने राज्य के नाम का चयन करें, फिर उस बिजली कंपनी का चयन करें जिसके अंतर्गत आपका बिल आता है।
  • अब आप Bill Number option में अपना Consumer ID/K Number/Consumer Number/CA Number/Account number दर्ज करे और बाहर कही पर भी क्लिक के जिससे फॉर्म ऑटो सबमिट हो जाए
  • फिर आपके सामने बिजली बिल कितने रुपए का आया है वह अमाउंट आपको देखने को मिल जाता है फिर आपको समय पर वह बिजली का बिल जमा करवा देना है

आशा करते है की आपको आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको अपने सभी सवालो के जवाब मिल गया होगा साथ ही आपको बिजली का बिल डिटेल्स चेक करने में कोई दिक्कत नहीं आया होगा, यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सहायता हुई है तो निचे कमेंट बॉक्स में Thanks लिखना और कुछ समस्या आया है तो उसका विस्तार से कमेंट में बताया जिससे हम आपकी सहाय कर सके, वेबसाइट को फॉलो करना ना भूले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post