ONLINE SEVA XYZ Uncategorized ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें | मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें | मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?

चलो आज कुछ नया सीख लेते हैं, आज का हमारा टॉपिक है ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड और DL Details Verify कैसे कर सकते है इसके लिए हमें क्या क्या चाहिए होगा और कहा जाकर चेक करना होगा सब कुछ आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा |

अब हम बात कर लेते है की आप ड्राइविंग लाइसेंस इनफार्मेशन चेक करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए होगा, इसके लिए आपके पास होना चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्म तिथि, यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता नहीं है तो आप CLICK HERE बटन पर क्लिक कर के आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सर्च कर सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे |

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए CLICK Here  वाले बटन पर क्लिक करे और वेबसाइट ओपन करे

 

बटन क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगा, अब आपको Online Services क्लिक करना है फिर Driving Lisence Related Services पर क्लिक करना है

फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जायेगा यहाँ पर अपना राज्य का नाम का चुनाव करना है, फिर आप आटोमेटिक आगे चले जायेंगे

आपके सामने दश्बोर्ड खुल जायेगा अब आपको Driving Licence वाले मेनू पर जाना है और Services on DL (Renewal/Duplicate/AEDL/IDP/Others) वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाएगी अब आपको Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है |

“Driving Licence Number” में अपना DL Number दर्ज करे “Date of Birth” के साथ जो भी जन्म तिथि भी पंजीकरण है वह दर्ज करे फिर Captcha Code दर्ज करे उसके बाद “Get DL Details” वाले बटन पर क्लिक करे |

फिर आपके सामने डिजिटल ड्राइविंग का प्रिंट प्रदर्शित हो जायेगा अब आप इसको डाउनलोड कर सकते हो, जहा चाहे वहा इस्तेमाल कर सकते हो कोई भी माना नहीं करेगा |

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से आप ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड या डिटेल्स चेक करना चाहते है बिना जन्म तिथि के कैसे चेक कर सकते हो |

इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में एक वेबसाइट को खोलना होगा इसके लिए Click Here वाले बटन पर क्लिक करे |

“Search Driving Licence Details” यहाँ जाये अपन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करे लेकिन उस समय आपको एक बात पर ध्यान देना होगा जो ड्राइविंग लाइसेंस संख्या आप दर्ज करेंगे उसमे शुरुआत में जो RTO Code होता है उसके बड एक स्पेस जरुर देना है, कैसे देना हिया निचे उदहारण दिया है देख सकते है फिर “Get DL” बटन पर क्लिक करे |

फिर आपके सामने डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी प्रदर्शित हो जायेगा आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हो अपने पास सुरक्षित रख सकते है, तो ऐसे आप भी खुद से DL वेरीफाई कर सकते हो यहाँ से आपको पता चल जायेगा की आपका ड्राइविंग लाइसेंस ओरिजिनल है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post