ONLINE SEVA XYZ Uncategorized ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे | DL खो गया है और लाइसेंस नंबर भी याद नहीं तो यह करे ?

ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे | DL खो गया है और लाइसेंस नंबर भी याद नहीं तो यह करे ?

आज हम भारतीय सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे सर्च कर सकते है, अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, और आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी पता नहीं है तो आप कैसे ड्राइविंग लाइसेंस पता कर सकती है, इसके लिए आपको निचे जो स्टेप बताये जाये उनको फॉलो करे

DL खो गया है और लाइसेंस नंबर भी याद नहीं तो यह करे ?

अगर आप भी मेरी तरह ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस खोजना चाहते है तो कैसे खोज सकते है, यह काम करने से पहले इसके बारे में कुछ विषयो पर बात कर लेते है ताकि आपको सर्च करते समय कोई दिक्कत ना आये, ड्राइविंग नंबर पता करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस धारक का पूरा नाम पता होना चाहिए, और उसका जन्म तिथि पता होना चाहिए तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता कर पाएंगे, यदि आपके पास दोनों जानकारी मोजूद है तो आप निचे जो स्टेप बताये गए है उनको फॉलो कर सकते है

ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे

नाम और जन्म तिथि से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सर्च करने के लिए क्लिक हियर  वाले बटन पर क्लिक करे और वेबसाइट ओपन करे

बटन क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगा, अब आपको Online Services क्लिक करना है फिर Driving Lisence Related Services पर क्लिक करना है

फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जायेगा यहाँ पर अपना राज्य का नाम का चुनाव करना है, फिर आप आटोमेटिक आगे चले जायेंगे

आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा अब आपको Others वाले आप्शन पर जाना है और DL Search बटन पर क्लिक कर देना है

आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सर्च करने का सर्विस देख जाएगी, यहाँ पर बहुत ज्यादा जानकारी भरने के लिए बोला जाता है लेकिन आपको दौ ही जानकारी देना है, Licence Holder Name वाले इनपुट बॉक्स में नाम दर्ज करे, Date Of Birth वाले इनपुट बॉक्स में जन्म तिथि दर्ज करे और सर्च वाले बटन पर क्लिक करे बाकि की जानकारी को खाली रहने दे

अपने जो नाम और जन्म तिथि दर्ज किया था वह जिस जिस ड्राइविंग लाइसेंस डाटा से मैच होगा उन सब का लिस्ट आपके सामने देखने को मिल जायेगा, अब इतने सारे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर में आपका नंबर कोनसा होगा इसके लिए आपको अब पिता का नाम देखना है, जहा पिता का नाम होगा उसके आगे वाला DL संख्या आपका ही माना जायेगा,

मेरा ड्राइविंग लाइसेंस संख्या सारथी पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो कैसे पता करे

यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस संख्या परिवहन वेबसाइट पर नहीं मिल रहा है तो आप कैसे DL संख्या पता कर सकते हो किसी अन्य वेबसाइट से इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में एक वेबसाइट को खोलना होगा इसके लिए Click Here वाले बटन पर क्लिक करे

आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगा आपको निचे की और चले जाना फिर आपको “Search Driving Licence Number” नाम से इनपुट बॉक्स नजर आ जायेगा, यहाँ पर अपना नाम दर्ज करे केवल वही नाम दर्ज करे जो आपको बिल्कुल कन्फर्म पता हो, फिर चाहे वह अंतिम नाम हो या प्रथम या मध्यम नाम साथ ही आपको जन्म तिथि एक सही दर्ज करना है फर Find बटन पर क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने लिस्ट आ जायेगा और लिस्ट में आपका नाम भी देखने को मिल जायेगा, यदि आपका नाम दिखाई नहीं देता है तो उसमे दौ ही वजह होगी एक नाम दूसरा जन्म तिथि तो आप दोनों को बार बार बदल बदल के चेक करे आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जरुर मिल जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Bihar board old result check all year

Bihar Board Old Results Check~BSEB पुराना रिजल्ट चैक करेBihar Board Old Results Check~BSEB पुराना रिजल्ट चैक करे

20 साल पुराना रिजल्ट | 10th 12th Borad result | old result kaise nikale | purana result kaise dekhe | बिहार बोर्ड के 10th और 12th का रिजल्ट अब कितना भी पुराना डाउनलोड करे