क्या आप भी अपने पैन कार्ड को सरेंडर या आपको बंद करवाना चाहते है, या फिर पैन कार्ड से आधार कार्ड को Delink करवाना चाहते है तो कैसे कर सकते है, और हमें किस Address पर Letter को Submit करना होता है, हमने PAN Surrender के लिए कैसे लैटर लिख कर आय कर विभाग में सबमिट किया था, और कोनसे पते पर लैटर को सबमिट करना होता है सब हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है |
पैन कार्ड Surrender or Delink के लिए Letter कैसे लिखे
काफी लोग यह सोच में होते है की लैटर कैसे लिखे, इंग्लिश में लिखे या अपनी लोकल भाषा में,लैटर में क्या मेंशन करे और क्या लिखे, पहला आप यह लैटर किसी भी भाषा में लिख सकते है, अगर संभव हो सके तो इंग्लिश भाषा में लिखे, हमें लैटर में यह बताना होता है की हमारे पास इतने पैन कार्ड है जिसमे से मुझे यह पैन नंबर ABCD1234A है जो मुझे अपने पास रखना है बाकि की जो पैन कार्ड है वह निम्न प्रकार है, DCBA0000D है जो मुझे सरेंडर करना है, कृपया मेरा यह पैन कार्ड को सरेंडर या Delink करे ऐसे आपको कुछ लिखना होगा
सेवा में
आयकर विभाग
{आपकी जिला के आयकर कार्यालय का पता}
विषय: अपना पैन कार्ड सरेंडर/डिलिंक करने के लिए
आदरणीय सर/मैडम,
मैं, [अपना पूरा नाम लिखें] मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं कि कुछ महीने पहले यात्रा के दौरान मेरा पैन कार्ड खो गया था। मैंने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और मेरा पैन कार्ड भी बन गया है लेकिन अभी कुछ दिन पहले मुझे पुराना पैन कार्ड मिला है। इसलिए मुझे अपना एक पैन कार्ड को रद्द करना है जो निम्न प्रकार DCBA0000D है जो कि एक अतिरिक्त पैन कार्ड है, मेरे पास जो की ABCD1234A पैन कार्ड है, मैं इसे अपने पास रखना चाहता हूं कृपया मेरा पैन कार्ड सरेंडर करें।
समर्पण के लिए पैन नंबर – DCBA0000D
चूंकि मेरे पास दो पैन कार्ड हैं, अब मैं अपना एक पैन कार्ड सरेंडर करना चाहता हूं जिसका पैन नंबर मैंने अभी ऊपर डाला है, कृपया मेरे अतिरिक्त पैन कार्ड को जल्द से जल्द सरेंडर करें।
धन्यवाद
आपका विश्वासी,
हस्ताक्षर:
पूरा नाम :
मेरा पता: XYZ पता।
मोबाइल नंबर: 99999999999
Surrender Sample Letter
उम्मीद है आप अपना पैन कार्ड सरेंडर लेटर खुद लिखेंगे। ऊपर दिए गए लैटर को पढ़ने के बाद आपको कुछ सिखने को मिला होगा
PAN Assessing Officer (AO) Address Find For PAN Surrender
Assessing Officer (AO) Address की जरुरत क्यों किस लिए होता है, जब हमें कोई पैन कार्ड सरेंडर करवाना हो, या Delink करना हो तो हमें Assessing Officer (AO) Income Tax Office Address की जरुरत होती है, यह पता हर व्यक्ति के लिए अलग होता है, क्योकि यह ऑफिस भारत में हर जिले में एक होता है, जो जिले छोटे होते है, जिनमे यह ऑफिस नहीं होता है, उनका एरिया का काम उसके पडोशी जिले को दिया जाता है, आप अपने जिले के इनकम टैक्स ऑफिस का एड्रेस कैसे देख सकते है ऑनलाइन आज हम सीखने वाले है
किसी भी इनकम टैक्स ऑफिस का एड्रेस देखने के लिए आपको Income Tax Office Address My Area वाले सेक्शन पर जाना होगा
फिर अपने राज्य का चुनाव करे, उसके बाद उस राज्य में जितना भी जिला होगा उन सब की लिस्ट आ जायेगा, फिर अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे Go Now बटन पर क्लिक करे
फिर आपके सामने Income Tax Office का एड्रेस देखने को मिल जायेगा, यहाँ आपको राज्य, शहर,पिन कोड, एड्रेस लोकेशन, गूगल माप का लिंक भी दिया जायेगा, साथ ही ऑफिस प्रकार भी बताया जायेगा
तो कुछ इस प्रकार आप भी अपने शहर/जिला का आयकर विभाग का एड्रेस देख सकते है ऑनलाइन |
Know your income tax address by pan number
हमें पैन कार्ड नंबर से इनकम टैक्स ऑफिस का एड्रेस पता करने की जरुरत इसलिए होती है, की हमारे पैन कार्ड बनाते समय कोनसा शहर का Ao Code दर्ज किया था वह हमें पता नहीं होता है क्योकि उसी जगह से हमारा पैन कार्ड सरेंडर या Delink होता है और कही से नहीं होगा, यदि आप अपने जिले के इनकम टैक्स ऑफिस जाते है, पैन कार्ड को सरेंडर करवाने के लिए तो वहा पहले यह चेक किया जाता है की यह पैन कार्ड किस AO Office पर इशू हुआ है यदि आपका पैन कार्ड उसी ऑफिस के एड्रेस पर हुआ है तो आपका पैन सरेंडर हो जायेगा, लेकिन यदि आपका पैन कार्ड बनाते समय किसी दुसरे शहर का AO Code इस्तेमाल किया था तो आपको पैन कार्ड उसी Ao Office जाकर ही सरेंडर करवाना होगा या फिर वहा से पैन कार्ड को अपने जिले के इनकम टैक्स ऑफिस में ट्रान्सफर करवाना होगा, तब आपका पैन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपका सरेंडर लैटर स्वीकार करेंगे,
पैन कार्ड नंबर से उस जगह का AO Office का Details चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा
पैन कार्ड नंबर से AO Office Details Check करने के लिए आपको https://aocodefind.go24.info/ इस लिंक को खोलना होगा
फिर आपके सामने AO Codefind website खुल जाता है अब आपको Right Side में “Search AO Number by PAN Number” वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है
फिर आपके सामने पैन नंबर से AO Code Search करने का Option आ जाता है, अब आपको अपना पैन नंबर दर्ज करना है, और बाहर की तरह क्लिक करते ही पेज लोड लेने लगेगा और आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा
फिर आपके सामने Area Code, AO Type, Range Code, AO Number Ward/Circle/Range/ Commissioner, Description इत्यादि डिटेल्स देखने को मिल जाता है, यहाँ पर आपको सिटी का नाम देखने को मिल जाता है जिस शहर से बना है और कोनसा Ao Code पैन कार्ड बनाते समाये दिया था वह भी देखने को मिल जाता है
यदि आपको सिटी का नाम देखने को नहीं मिले तो आप AO Code को कॉपी कर के Google में सर्च करे, फिर आपको शहर का नाम काफी पर देखने को मिल जायेगा, कुछ इस प्रकार आप किसी भी जिले के इनकम टैक्स ऑफिस का एड्रेस पता कर सकते है साथ ही, लैटर कैसे लिखना है वह भी मेने बताया है साथ मेने आपको सैंपल भी बता दिया है, आशा करते है, की आपको आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ नया सीखने को मिला होगा