UTI PSA पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे न्यू पैन कार्ड और पैन करेक्शन एप्लीकेशन आज हम सिखाने वाले है की आप किस तरह पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हो, यदि आपने नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है आया फिर पैन करेक्शन के लिए अप्लाई किया है तो आप किस तरह पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हो, इसमे आपको दौ वेबसाइट बताने वाले है जिसमे आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करना है, एक में आपको पैन स्टेटस इनफार्मेशन छिपी हुआ दिखाई देगी लेकिन दुसरे साईट पर आपको फुल नाम एप्लिकेंट का देखने को मिल जायेगा, और साथ ही अगर न्यू पैन एप्लीकेशन है और पैन नंबर गेनेराते हो गया है तो फुल पैन नंबर भी देखने को मिल जायेगा
यहाँ से आप किसी भी प्रकार के पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो जो UTIITSL से बना हो
पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ पर दिए स्टेप को फॉलो करे
अपने सिस्टम में एक सुरक्षित ब्राउज़र को खोले जिसमे यह लिंक को ओपन करे https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward
यहाँ पर आपको एप्लीकेशन नंबर, पैन नंबर, और जन्म तिथि दर्ज करने के लिए बोलता है लेकिन इनमे कुछ कंडीशन है
यदि मेरे पास पैन एप्लीकेशन नहीं होता है तो में केवल पैन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर के सबमिट करूँगा
अगर में नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और पैन नंबर नहीं है तो मुझे पैन एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा
जैसे की मुझे किसी पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना है तो मेने एप्लीकेशन नंबर दर्ज किया है और जन्म तिथि, साथ ही काप्त्चा कोड भी उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे
यहाँ पर स्टेटस में बता रहा है की आपका पैन कार्ड बन चूका है और आपकी मेल पर ई-पैन पीडीऍफ़ भेज दी गयी है, यहाँ पर आपको डिलीवरी टाइम भी बता रहा है, यदि डिलीवरी टाइम नहीं बता के shortly अगर बता रहा है तो आपको कुछ घंटे और वेट करना होगा जब तक यहाँ पर डेट नहीं आ जाता है
अपने पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें?
अगर आप ऐसे साईट से पैन स्टेटस चेक करना चाहते है जा पर आपको पूरा पैन नंबर दिखाए और पूरा आवेदक का नाम तो आईये चेक करते है
अपने सिस्टम में एक सुरक्षित ब्राउज़र में इस pan status check लिंक को खोले
यहाँ पर आपको पैन कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस दर्ज करना है और जन्म तिथि यहाँ पर पैन नंबर वाला आप्शन काम नहीं करता है
जैसे मुझे पैन स्टेटस चेक करना है तो में यहाँ पर वह एप्लीकेशन नंबर दर्ज करूँगा जो मुझे पैन कार्ड अप्लाई करते समय पर मिला था, और जन्म तिथि जो मेने अप्लाई करते समय दर्ज किया था उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दूंगा
यहाँ पर मुझे देखने को मिल रहा है आवेदक का पूरा नाम किस मेल पर ई-पैन भेजा गया है वह और पूरा पैन नंबर लेकिन मेने यहाँ पर सभी आइटम इमेज में छिपा दी है,