पिन कोड नंबर से पैन कार्ड का एओ कोड कैसे पता करें

मेरे स्थान का एओ कोड क्या है कैसे पता करे

यदि आप भी अपने फॅमिली में से या फिर अपना ही पैन कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट से बना रहा है और यदि आपको नहीं पता है तो की आपका एरिया का एओ कोड क्या है, यह एओ कोड हर शहर का अलग अलग होता है, ऐसे में आपके शहर का भी कुछ ना कुछ एओ कोड होगा, और पैन फॉर्म में एओ कोड दर्ज करना अनिवार्य है बिना एओ कोड के आप न्यू पैन कार्ड नहीं बना सकते है, ऐसे यदि आप अपने शहर का एओ जानना चाहते है तो आप पिन कोड नंबर के इस्तेमाल करते हुआ पता कर सकते हो, क्यों की पिन कोड नंबर ही आपके एरिया को दर्शाता है, पिन कोड से एओ कोड कैसे निकाला जाता है उसके बारे में निचे विस्तार में बताया गया है.

एओ कोड कैसे पता करे पिन कोड नंबर से

अगर आप भी अपने एरिया के पिन कोड नंबर से पैन कार्ड के लिए एओ कोड सर्च करना चाहते है तो कैसे कर सकते हो आज हम सीखने वाले है, अगर आपको भी अपने शहर का एओ कोड नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में आप पिन कोड नंबर से जिससे ज़िप कोड नंबर भी बोला जाता है उससे आप न्यू पैन कार्ड के लिए एओ कोड सर्च कर सकते हो. इसके लिए आपको सिर्फ पिन कोड नंबर पता होना चाहए इसके लिए एड्रेस की जरुरत नहीं होती है, पिन कोड नंबर आपको आपके आधार कार्ड के पीछे लिखा मिल जायेगा, फिर आपको निचे जो वेबसाइट बताया जाये वहा पर अपना पिन कोड नंबर दर्ज कर के एओ कोड देख सकते हो.

पैन के लिए पिन कोड द्वारा एओ कोड कैसे खोजें

  • पिन या ज़िप कोड से न्यू पैन कार्ड के लिए एओ कोड सर्च करने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करे
  • आपको किसी भी सुरक्षित ब्राउज़र का उपयोग करके aocodefind.go24.info की साइट पर जाना होगा।
  • फिर आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको पिन कोड का आप्शन मिल जायेगा
  • “Enter 6 Digit PIN Code” में अपना एरिया का जो पिन कोड नंबर है वह दर्ज करे
  • “Search AO Code” वाले बटन पर क्लिक करे
  • फिर आपको अपने एरिया का एओ कोड दिखाई देगा फिर आप उसको न्यू पैन कार्ड अप्लाई करते समय उपयोग कर सकते हो

 

बहुत सारे एओ कोड दिखाई देने पर कोनसा एओ कोड इस्तेमाल करे

यदि आपको भी ऐसे ही प्रॉब्लम आ रहा है आप जान नहीं पा रहे है की कोनसा एओ कोड इस्तेमाल करे क्योकि बहुत ज्यादा एओ कोड दिखाई दे रहा है

आपको एक सुरक्षित ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन करे

https://aocodefind.go24.info/

अपने पिन कोड नंबर दर्ज करे और अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे फिर सर्च नाउ बटन पर क्लिक करे

फिर आपको यहाँ पर एक ही रिजल्ट शो करेगा जो वैलिड एओ कोड नंबर होगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post