Driving licence number kaise nikale – Driving licence खो जाने या खो जाने की स्थिति में नया / डुप्लीकेट Driving licence प्राप्त करने के लिए हमारे पास पुराना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होना चाहिए। जब आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था तो आपने अपना नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर भरा था। उस जानकारी को भरने के बाद आप ड्राइविंग नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हम parivahan.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
अपने निम्नलिखित प्रशन मुझ से कई बार पूछा है – driving licence se mobile number kaise nikale,dl no se licence kaise nikale,mobile number se driving licence kaise nikale,aadhar card se licence kaise nikale,licence number kaise nikale,driving licence number kaise nikale,application number se driving licence kaise nikale,driving licence number se kaise nikale,aadhar number se driving licence kaise nikale,driving licence se phone number kaise nikale,application number se learning licence kaise nikale,dl no se dl kaise nikale,
Driving licence number kaise pata kare – अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस यात्रा के दौरान कहीं खो गया है और आपको ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर याद नहीं है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता कर सकते हैं. DL Number Online Search करने के लिए विस्तार में जानकारी देंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना नाम, जन्मतिथि की जानकारी दर्ज कर डीएल नंबर पता कर सकते हैं। Driving licence number kaise pata kare की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
Driving licence number kaise nikale ?
यदि आप DL Number Search करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के पता कर सकते है –
Step 1:- सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/parivahan/ इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालने के लिए |
Step 2:- आपके सामने परिवहन विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा, अब आपको Online Services पर क्लिक करते हुई Driving License Related Service पर क्लिक करना है |
Step 3:- यहाँ पर अपने राज्य का जो नाम वह चयन करे और आगे बढे |
Step 4:- यहाँ पर आपको दश्बोर्ड देखने को मिल जायेगा अब आपको Other Menu Bar पर Click करना है, फिर DL Search पर Click कर देना है |
Step 5:- यहाँ पर आपको Driving Licence Search करने के लिए कुछ डिटेल्स दर्ज करनी होती है, जैसे की DL Holder का Name, Date of Birth बाकि जानकारी को आप खाली रख सकते है यह दोनों डिटेल्स दर्ज करना जरुरी है | उसके बाद आपको Search Button पर क्लिक कर देना है |
Step 6:- फिर आपके सामने आपके द्वारा दर्ज नाम और जन्म तिथि के आधार पर आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की लिस्ट आ जाती है, इसमे आपको Full Driving Licence Number देखने को मिल जाता है |
Step 7:- यदि आपको No Search Results Found का एरर देखने को मिल रहा है तो इसका मतलब है की अपने जो नाम और जन्म तिथि दी थी उसके आधार कार्ड पर कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ है, हो सकते है की अपने जन्म तिथि गलत दर्ज कर दी हो या फिर अपने नाम पूरा दज्र नहीं किया हो, यदि आप सब कुछ सही दर्ज कर रहे है फिर भी No Search Results Found का एरर आ रहा है तो आप निचे दिए गए वेबसाइट से अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सर्च कर सकते है |
Step 8:- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सर्च करने के लिए आप https://know.vehicledetail.info/search-driving-licence-number/ इस वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है |
Step 9:- यहाँ पर अपना नाम दर्ज करे और जन्म तिथि फिर Find button पर क्लिक करे |
Step 10:- यहाँ पर आपके सामने आपके द्वारा दर्ज नाम और जन्म तिथि के आधार पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस का लिस्ट देखने को मिल जाएगा अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस के डाटा को कन्फर्म कर लेना है और अपना DL Number Note कर लेना है |
आशा करते है की आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता चल गया होगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो वेबसाइट को फॉलो करे और अच्छा सा कमेंट करे धन्यवाद |