बिना पावती के पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें – PAN Card Status Check : क्या आप भी अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है लेकिन आपके पास पैन कार्ड का पावती नंबर नहीं है तो ऐसे में आप पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है बिना पावती नंबर के आज के इस आर्टिकल में यही जानने की कोशिश करेंगे |
आप बिना पावती नंबर के आप पैन कार्ड स्टेटस चेक नहीं कर सकते है यदि आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करना है तो पहले पावती नंबर पता करना होगा तभी आप पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है, पावती नंबर आप आधार नंबर से ऑनलाइन निकाल सकते है, इसका प्रोसेस निचे दिया गया है |
पैन कार्ड पावती नंबर कैसे निकाले ?
ऑनलाइन आधार से पावती नंबर चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे –
Step 1:- सबसे पहले आप https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/getNewEpan इस लिंक पर क्लिक करे और अपना पैन कार्ड का पावती नंबर पता करे |
Step :2:- आपके सामने आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का आप्शन देखने को मिलेगा उसमे अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करे और सर्च बटन पर क्लिक करे|
Step 3:- फिर आपके सामने आपके पैन कार्ड का पावती नंबर देखें को मिल जायेगा |
बिना पावती के पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें ?
यदि आप भी Bina Pavati Number Ke PAN Card Status Check Karna Chahate hai to niche diye step ko follow kare –
Step 1:- सबसे पहले आपको Google Me Search Karna NSDL PAN Status or UTI PAN Status Jisase apaka pan card bana tha vah link open kare.
Step 2:- आपके सामने ऐसा Look देखने को मिल जायेगा, अब आपको Select the Platform Of PAN में से UTI Option को Select करना है | ऐसा इसलिए क्योकि यहाँ से आप NSDL or UTI दोना का PAN Card Status Check कर सकते है |
Step 3:- जैसे की हम UTI PAN Card का PAN Number Search करने वाले है इसलिए हमने Select the Platform Of PAN में PAN Application of UTIITSL Select किया है, जैसे आपको दिखाई दे रहा होगा |
Step 4:- “Enter PAN Application Number” में कूपन नंबर या टोकन नंबर या पावती नंबर दर्ज करे जो आपको UTI Receipt पर देखने को मिल जायेगा |
Step 5:- “DD-MM-YYYY” इस फॉर्मेट में आपको पैन कार्ड धारक की Date of Birth Enter करनी है यदि आप जन्म तिथि गलत दर्ज कर के प्रयास करते है तो आपको एरर देखने को मिल जायेगा |
Step 6:- जैसे की हमने PAN Card Application Number और Date of Birth Enter कर दी है, और सभी Term Condition को Accept कर दिया है लास्ट में जो View Status Button है उसपे क्लिक करे |
Step 7:- फिर आपके सामने PAN Card का Status आ जाता है जिससे आपको पता चल जाता है की आपका पैन कार्ड का क्या स्तिथि है |
Step 8:- यहाँ पर आपको पैन कार्ड का कूरियर नंबर भी बताया जाता है, जिससे आप अपने पैन कार्ड के कूरियर नंबर से पार्सल को ट्रैक कर सकते है, अपने पैन कार्ड पार्सल को ट्रक करने के लिए https://parceltrack.in/ इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
पैन कार्ड आने में कितना समय लगता है?
वैसे तो आपके पास पैन कार्ड 15 से 20 दिनों में आएगा, लेकिन आप इसे दो दिनों में भी प्राप्त कर सकते हैं। आयकर विभाग की ओर से पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड मेल पर मिल जाएगा, जिसका उपयोग आप जरूरी कामों के लिए कर सकते हैं।
पैन कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?
इसके बाद सबमिट (submit) पर क्लिक करें. अपडेटेड पैन कार्ड (pan update) आवेदन करने के दिन से 45 दिन में आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.
क्या मैं अपना पैन कार्ड चेक कर सकता हूं?
आप केवल एक SMS कर के भी अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म या अपडेट फॉर्म जमा करने के 3 दिनों के बाद आप स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर “57575″ पर SMS करें। आपको जल्द ही एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जाएगा।
क्या मैं मोबाइल नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकता हूं?
इसके लिए सबसे आपको अपने मोबाइल के SMS के बॉक्स में NSDLPAN लिखना है और इसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर को लिख देना है। अब आपको इसको 57575 नंबर पर SMS कर देना है। जैसे ही आप SMS करेंगे उसके बाद आपको कुछ ही सेकेंड में एक SMS आएगा इसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस आपको दिखाई देगा।
गूगल मेरा पैन नंबर क्या है?
स्टेप 1-आयकर संपर्क केंद्र की टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करें। अब चूंकि, आपको अपना पैन नंबर पैन कार्ड का नंबर पता करना है इसलिए 1 नंबर दबाएं ।
Tag-
पैन कार्ड स्टेटस चेक बाय आधार नंबर
नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे चेक करें
पैन कार्ड मोबाइल नंबर
पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे चेक करें
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें
आयकर विभाग पैन कार्ड