ONLINE SEVA XYZ Uncategorized Shopsy Order kab deliver hoga kaise pata kare || shopsy me order tracking kaise kare

Shopsy Order kab deliver hoga kaise pata kare || shopsy me order tracking kaise kare

all in one parcel tracking

Shopsy Order kab deliver hoga kaise pata kare || shopsy me order tracking kaise kare || shopsy Courier AWB Number Track

क्या आप भी शॉपी द्वारा खरीदे गए पार्सल को ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फॉलो करना होगा

shopsy me order tracking kaise kare

Shopsy एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप विभिन्न प्रकार के products ऑनलाइन buy कर सकते हैं। अगर आपने Shopsy पर ऑर्डर दिया है और उसकी Status को Track करना चाहते हैं, तो आप इन Step को Follow कर सकते हैं:-

Shopsy वेबसाइट पर जाएं और अपने ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें।

लॉग इन करने के बाद, पृष्ठ के शीर्ष पर “Orders” टैब पर क्लिक करें।

यहां, आपको अपने हाल के ऑर्डर की एक सूची दिखाई देगी। वह ऑर्डर ढूंढें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं और “View Details” बटन पर क्लिक करें।

आदेश विवरण पृष्ठ पर, आपको अपने आदेश की स्थिति दिखाई देगी, जैसे “Order Placed,” “Processing,” “Shipped,” or “Delivered.”

यदि आपका आदेश भेज दिया गया है, तो आपको “Shipping Details” अनुभाग के अंतर्गत एक ट्रैकिंग संख्या दिखाई देगी। शिपमेंट की ट्रैकिंग जानकारी देखने के लिए ट्रैकिंग नंबर पर क्लिक करें।

आप कूरियर की वेबसाइट पर अपने शिपमेंट की स्थिति की जांच करने के लिए ट्रैकिंग जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।

नोट: ट्रैकिंग जानकारी को अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए शिपमेंट की स्थिति की जाँच करने से पहले ट्रैकिंग नंबर प्राप्त करने के बाद कुछ घंटों तक प्रतीक्षा करना सबसे अच्छा है। यदि आपको अपने ऑर्डर के बारे में कोई समस्या या चिंता है, तो आप सहायता के लिए Shopsy की ग्राहक सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं।

Shopsy Order kab deliver hoga kaise pata kare

क्या आप भी यह जानना चाहते है की आपका पार्सल कब तक आने वाला है, ऑनलाइन Shopsy Order को Track करने के लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे –

Step 1:- https://parceltrack.in/ सबसे पहले आपको Parcel Track Website को Open करना होगा, जहा से आप Shopsy Order को Trace कर पाएंगे |

Step 2:- फिर आपके सामने Parcel Track Site Open हो जाता है, यहाँ से आप हर तरह से कूरियर या पार्सल को ट्रैक कर सकते है, यहाँ बहुत सारे आप्शन है जिससे आप किसी भी पार्सल को ट्रैक कर सकते है |

Step 3:- All in One Parcel Tracking – यहाँ से आप UPS, India Post, Filpkart, Amazon, Meesho, Mantra, Shopsy जैसे Order Track कर सकते है |

Step 4:- जैसे मेरे पास Shopsy के द्वारा Order किया गया एक Product का Courier AWB Number / Tracking Number है जो मेरे मोबाइल पर SMS or Apps के अन्दर देखने को मिल जाता है |

Step 5:- Tracking Number Enter करने के बाद आपको Track Now Button per click करना होगा उसके बाद ही आपको पार्सल का स्टेटस देखने को मिलेगा |

Step 6:- फिर आपके सामने Shopsy Order Tracking हो कर आ जायेगा, यहाँ आपको देखने को मिलेगा की आपका पार्सल कहा तक पंहुचा है, टॉप में जो शहर का नाम बता रहा है, वहा तक आपका पार्सल आ गया है जल्द ही डिलीवरी बॉय आप से संपर्क करने की कोशिश करेगा |

कुछ ऐसे आप Shopsy से Buy किये गए Product का Status Check कर सकते है |

Consignment details not found कैसे Solve करे ?

यदि आप भी कही पर अपने पार्सल को ट्रैक कर रहे है और आपको Consignment details not found का Error देखने को मिल रहा है तो आप इस समस्या का कैसे समाधान कर सकते है |

First Reason

पहले जान लेते है यह समस्या कब आती है, आपके पास जो पार्सल ट्रैकिंग नंबर है यह वह कुछ महीने पुराना है तब भी ऐसा एरर देखने को मिल जाता है ऐसा इसलिए क्योकि जो पार्सल का ट्रैकिंग नंबर है उस पार्सल को डिलीवरी करने वाली कूरियर कंपनी अपने डेटाबेस से उस ट्रैकिंग नंबर का डाटा हटा देती है, तो ऐसे में ऑनलाइन डाटा उपलब्ध नहीं होने पर वह रिकॉर्ड नहीं बताता है, और आपको Consignment details not found का Error देखने को मिल जाता है |

Second Reason

आपके पास जो Parcel Tracking / Consignment  Number है वह एक या दौ दिन ही हुआ है यह नंबर Generate/Issue हुए तब भी ऐसा समस्या हो जाता है, तो ऐसे में आपको पार्सल को कुछ घंटे में चेक करते रहना चाहिए कभी कभी तो यह 24-72 Hour का टाइम लेता है, तो कभी यह 1-2 Week का ज्यादा समय भी लग जाता है, इससे ज्यादा समय नहीं लगता है, यदि यह पुराना Consignment  Number नहीं है तो आपका पार्सल ट्रैक हो जायेगा |

Third Reason

हो सकता है की आपके पास जो कन्साइनमेंट नंबर है और जिस वेबसाइट पर आप पार्सल को ट्रैक कर रहे है वह उस पार्सल को ट्रैक करने पर असक्षम हो तो ऐसे में आप दुसरे मेथड से पार्सल ट्रैक करे अगर सब जगह एक ही कारण बताया जा रहा है तो आप कुछ इंतजार करे उसके बाद ट्रैक करे आपका पार्सल ट्रैक हो जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post