अपने वाहन का परमिट कैसे डाउनलोड करे

आप किस प्रकार आप अपने व्हीलर (गाड़ी) का परमिट किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हो, कैसे उसका रिसीप्ट निकाल सकते हो आज हम सिखाने वाले है, कैसे स्टेटस चेक होता है वह भी देखने को मिल जायेगा

मोटर वाहन परमिट की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें

यदि अपने ऑनलाइन परमिट के लिए अप्लाई किया है तो आप कैसे स्टेटस चेक कर सकते हो, स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

व्हीकल परमिट स्टेटस चेक करने के लिए अपने ब्राउज़र में इस Click Here लिंक को ओपन करे

यहाँ पर आपको “Check Transaction / Vehicle No/ Bank Ref No Status” देखने को मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है

व्हीकल नंबर को सेलेक्ट करे , व्हीकल का प्लेट नंबर दर्ज करे फिर चेसी नंबर दर्ज करे लास्ट 5 डिजिट फिर “Check Status” बटन पर क्लिक करे आपको स्टेटस बता देगा जो ऊपर ऊपर जो स्टेटस आएगा वह आपका नवीनतम स्टेटस होगा, रिमार्क में आपको इशू डेट और वैलिड डेट देखने को मिल जायेगा

वाहन परमिट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

अपने व्हीलर का परमिट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे

व्हीकल परमिट स्टेटस चेक करने के लिए अपने ब्राउज़र में इस Click Here लिंक को ओपन करे

वाहन का परमिट डाउनलोड करने के लिए Print Receipt पर क्लिक करे

Registration No में अपने गाड़ी का प्लेट नंबर दर्ज करे और गाडी का चेसी नंबर दर्ज करे लास्ट का 5 डिजिट सिर्फ “Show Receipt” बटन पर क्लिक करे |

यदि आपके व्हीकल का रिकॉर्ड इस वेबसाइट पर होता है तो आपको डाटा दिखा दिया जायेगा यहाँ पर व्हीकल की जानकारी के साथ परमिट का विवरण भी देखने को मिल जाता है, प्रिंट रिसीप्ट बटन पर क्लिक कर के परमिट डाउनलोड कर सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post