Acknowledgement number se full pan number kaise nikale

pan status uti full pan number

NSDL/UTI Acknowledgement number se full pan number kaise nikale – आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की यदि आपका पैन कार्ड खो जाए या फिर आपका पैन कार्ड बनकर नहीं आए तो ऐसे में आप पैन कार्ड नंबर कैसे निकाल सकते है |

आज के समय में पैन कार्ड हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है, हर जरुरी काम के लिए पैन कार्ड की मांग की जाती है, यदि आप कोई छोटा सा व्यापर कर रहे है तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए, यदि आप नया बैंक खता ओपन करवाने की सोच रहे है तो भी पैन कार्ड चाहिए होता है, आज के समय में हर जगह PAN Card की मांग बढ़ गयी है, ऐसे में यदि आपके पास PAN Card नहीं होता है तो आपको बहुत समस्या हो जाती है |

आज हम आपको यही बताने की पूरी कोशिश करेंगे की आप PAN Card Number कैसे निकाल सकते है, हम आपको PAN Card Receipt Number / रसीद नंबर से या एप्लीकेशन नंबर से पैन कार्ड नंबर कैसे सर्च किया जाता है, नाम और जन्म तिथि से PAN Card Number कैसे निकाला जाता है वह भी बताएँगे |

Acknowledgement number se full pan number kaise nikale

Kisi PAN Card Ki Receipt Number Se Full PAN Number Check Karane Ke Liye Apake Pass NSDL/UTI Se Bane Pan Card Ka Receipt (pavati) Hona Chahiye usake jariye aap aasani se pan number nikaal sakate hai –

यदि आपका PAN Card NSDL से बना है तो आपको NSDL Ki Official Website से अपने पैन कार्ड का Full PAN Number निकलना होगा, पैन नंबर कैसे निकालना है कोनसा लिंक से निकलेगा उसकी जानकारी निचे NSDL PAN Receipt se PAN Number Search के नाम से देखने को मिल जायेगा |

अगर आपका पैन कार्ड UTIITSL से बना है तो बहुत ही आसानी से पूरा पैन कार्ड नंबर निकाल जायेगा, इसके लिए आपको UTI PAN Card Agent Portal Login करना होगा उससे आप पैन नंबर निकाल सकते है, लेकिन जिससे पास UTI PAN Card Agent Portal Login ID नहीं है तो वह कैसे निकाले उसके लिए मेने एक लिंक लेकर आया हूँ जहा से आप बिना User ID के आसानी से पूरा पैन नंबर निकाल सकते है, इसकी पूरी जानकारी UTI PAN Number के नाम से निचे देखने को मिल जाएगी |

Pan Card Number Search by NSDL Acknowledgement Number

Agar Apka PAN Card NSDL Se Bana Hua Hai, Aur aapke pass NSDL Pavati Hai to aap kis prakar nsdl acknowledgement number se full pan number nikaal sakate hai uska process step by step niche diya gaya hai –

Step 1:– सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html इस लिंक पर क्लिक करना होगा पैन नंबर प्राप्त करने के लिए |

Step 2:- फिर आपके सामने NSDL का Website Open हो जाता है, यहाँ पर आपको पावती नंबर दर्ज करने का आप्शन नहीं देखने को मिलेगा अब आपको Acknowledgement Number वाले Option Per tick करना है |

Step 3:- Acknowledgement Number* में NSDL पावती नंबर दर्ज करे, Month of Birth में जन्म तिथि का सिर्फ महिना चयन करे, Year of Birth में जन्म तिथि का साल चयन करे और आगे बढे |

Step 4:- जैसे की हमने पहले ही पावती नंबर और महिना और साल पहले से दर्ज कर दिया था, अभी हमें इमेज में जो Code आ रहा है उसको निचे Blank Box में same to same enter करना है उसके बाद ही आप Submit Button पर Click करे |

Step 5:- जैसे आप Submit Button Per Click करते है और सब डाटा ठीक होता है तो आपके सामने ऊपर दिया गया इमेज जैसे डाटा आ जायेगा, जिसमे आपको Full PAN Number देखने को मिल जायेगा |

Step 6:- अगर आपको यह वाला स्क्रीन देखने को नहीं मिलता है तो आपके सामने कुछ एरर बताया जायेगा आपको दौ तरह का एरर मिल सकता है, पहला –  बोल सकता है की आपकी जन्म तिथि का महिना और साल गलत है, दूसरा आपका पैन कार्ड अभी UTIITSL or E-filling से बना हुआ है, ऐसे में आप NSDL Website से पैन नंबर चेक नहीं कर सकते है |

UTI PAN number search by token number

यदि आपका पैन कार्ड UTI से बना हुआ है तो आप UTI token number से पैन कार्ड नंबर कैसे पता कर सकते है, UTI PAN Number Search करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे –

Coupon Number Se Full PAN Number pata Karane Ke Liye 03340802999 this number per call kare, apana coupon number bataye aur full pan no pata kare. best option for pan number get.

Step 1:- सबसे पहले आपको https://www.trackpan.utiitsl.com/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा पूरा पैन कार्ड नंबर चेक करने के लिए |

Step 2:- आपके सामने ऐसा Look देखने को मिल जायेगा, अब आपको Select the Platform Of PAN में से UTI Option को Select करना है | ऐसा इसलिए क्योकि यहाँ से आप NSDL or UTI दोना का पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है |

Step 3:- जैसे की हम UTI PAN Card का PAN Number Search करने वाले है इसलिए हमने Select the Platform Of PAN में PAN Application of UTIITSL Select किया है, जैसे आपको दिखाई दे रहा होगा |

Step 4:-  “Enter PAN Application Number” में कूपन नंबर या टोकन नंबर या पावती नंबर दर्ज करे जो आपको UTI Receipt पर देखने को मिल जायेगा |

Step 5:- “DD-MM-YYYY” इस फॉर्मेट में आपको पैन कार्ड धारक की जन्म तिथि दर्ज करनी है यदि आप जन्म तिथि गलत दर्ज कर के प्रयास करते है तो आपको एरर देखने को मिल जायेगा |

Step 6:- जैसे की हमने पैन एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर दी है, और सभी Term Condition को Accept कर दिया है लास्ट में जो View Status Button है उसपे क्लिक करे |

Step 7:- फिर आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस आ जाता है जिसमे आपको पैन कार्ड का Full PAN Card Number देखने को मिल जाता है |

Step 8:- यहाँ पर आपको PAN Status भी देखने को मिलता है, जिससे आपको पता चल जाता है की आपका पैन कार्ड का क्या पोजीशन है |

Step 9:- यहाँ पर आपको पैन कार्ड का कूरियर नंबर भी बताया जाता है, जिससे आप अपने पैन कार्ड के कूरियर नंबर से पार्सल को ट्रैक कर सकते है, अपने पैन कार्ड पार्सल को ट्रक करने के लिए https://parceltrack.in/ इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |

 

आशा करते है की आपको पैन कार्ड की पावती नंबर से पूरा पैन नंबर चेक करना आ गया होगा, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करे और हमें फॉलो करे, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post