क्या आपका भी पैन कार्ड अभी तक आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो आप pan card number allotted but not received इस समस्या का समाधान कैसे कर सकते है |
आपको “Pan number allotted but not received” एरर का मतलब बताने से पहले हम आपको पैन कार्ड प्रक्रिया के बारे में बताना चाहते है, जिससे की आपको अच्छे से समझ में आ जाये उस स्टेटस के बारे में चलो देखते है |
सबसे पहले आप पैन कार्ड आवेदन करते है UTIITSL या NSDL दोनों में से किसी एक से अपने आराम अनुसार यह पैन फॉर्म पहले उस कंपनी में चेक होता है, जिस के माध्यम से आपने पैन कार्ड आवेदन किया था, वह आपके फॉर्म और दस्तावेज को चेक करती है, सब कुछ ठीक रहने पर वह आयकर विभाग में पैन कार्ड नंबर allotment के लिए भेज दिया जाता है, जैसे ITD Office से पैन कार्ड जारी हो जाता है तो फिर पैन कार्ड उसी कंपनी (UTIITSL या NSDL ) में आ जाता है
जिसने पहली बार आपका फॉर्म चेक किया था, फिर वह कंपनी आपके पैन कार्ड डाटा के अनुसार आपके पैन कार्ड का पीडीऍफ़ generate करता है, अपने पैन फॉर्म भरते समय जो ई-मेल दिया था उस पर पीडीऍफ़ सेंड कर दिया जाता है, फिर उस पैन कार्ड पीडीऍफ़ का PVC Card पर प्रिंट कर दिया जाता है, फिर उसको एक पार्सल में तैयार किया जाता है, फिर India Post के माध्यम से ग्राहक के घर भेज दिया जाता है, यह सभी प्रक्रिया से गुजर के आपका पैन कार्ड आपके पास पहुचता है |
इस पूरी प्रक्रिया में कितने समय लगता है अधिकतम: जैसे अपने आज फॉर्म सबमिट किया है तो वह पहले उस कंपनी में चेक होने के लिए जायेगा जिसकी वेबसाइट से अपने पैन फॉर्म को भरा था, यहाँ पैन कार्ड फॉर्म चेक होने में 24-48 का समय लगता है, फिर वह आगे आयकर विभाग में भेजा जाता है, 24-48 का समय लग जाता है, फिर उसी कंपनी के पास लोटकर आ जाता है, पैन कार्ड नंबर के साथ अब वह पैन कार्ड पीडीऍफ़ generate करती है और Pan Card PVC Customer के Home Address पर Send करती है, इस काम को पूरा करने में 24-48 का समय लग जाता है, और पैन कार्ड धारक के पास पैन कार्ड एक सप्ताह के अन्दर पहुच जाता है, यह बताया गया समय फिक्स नहीं है, कभी जल्दी काम हो जाता है कभी इससे थोडा ज्यादा समय लग जाता है |
Pan number allotted but not received
यदि आपके पैन कार्ड एप्लीकेशन पर पैन कार्ड नंबर Allotment हो गया है, लेकिन आपको अभी तक पैन कार्ड PDF नहीं मिला है, और नहीं PAN Card Deliver हुआ है तो ऐसे में आप क्या कर सकते है –
अगर अपने पैन कार्ड स्टेटस आज चेक किया है तो आप 24-48 घंटे का और इंतजार करे, अगर फिर भी आगे पैन कार्ड प्रोसीड नहीं हो रहा है तो यह एक गंभीर विषय है, अभी आपको मेल करना होगा विभाग को तभी आपका पैन कार्ड प्रोसीड हो पायेगा |
मेल किसे करे आयकर विभाग को या NSDL या UTIITSL को किसको मेल करे, देखो आयकर विभाग का काम केवल पैन कार्ड नंबर Generate करने का होता है, जो उसने कर दिया है, अभी बाकी का काम उस कंपनी का होता है, जिसकी वेबसाइट से अपने पैन कार्ड बनाया था, जैसे की अपने NSDL से बनाय है तो उसको मेल करे यदि अपने UTI की वेबसाइट से आवेदन किया है तो उसको मेल करे दोनों की ईमेल ID निचे दिया गया है |
UTIITSL Complaint e Mail ID : [email protected]
UTIITSL Toll Free Number : 03340802999
NSDL Complaint e Mail ID : [email protected]
NSDL Toll Free Number : 1800 222 080
मेल आपको इंग्लिश भाषा में लिखना है और उसमे आपको लिखना होगा कितनी तारीख को अपने पैन कार्ड आवेदन किया किस के नाम पर किया उस पैन कार्ड फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर क्या है, जन्म तिथि क्या है, अपना कोई कांटेक्ट नंबर मेल में मेंशन करना होगा साथ ही आपको जो समस्या है उसके बारे में कुछ मेसेज लिखना होगा जिससे आपकी मेल का जवाब देने में उनको आसानी और साथ ही आपकी समस्या का भी समाधान कर सके
फिर आपका जल्द ही यह समस्या का समाधान हो जायेगा, मेल का जवाब कुछ घंटे में मिल जायेगा, मेल का जवाब आपको समझ में नहीं आये या मेल का कोई जवाब नहीं मिले तो ऐसे में आप उस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी अपनी समस्या बता सकते है |
कुछ इस प्रकार ही आप इस समस्या का समाधान कर सकते है |