1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th installment payment stoped by state on request of Districts

PM kisan installment payment stoped by state on request of Districts का मैसेज अगर आ रहा है तो आपको योजना का पैसा नहीं मिलेगा, इसका आने का क्या कारण है इसके कई कारण हो सकते है, जिनमे से कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित है।

  1. आपके बैंक खाते और आधार कार्ड के नाम में किसी स्पेलिंग या अक्षर की गलती के कारण भी आपकी किस्त रोकी जा सकती है .
  2. आवेदक के बैंक खाता में कोई गलती हो तो ऐसे में भी गलत खाता में चले जाने के कारण भी हो जाता है |
  3. सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए है, यदि आपके परिवार की आय अधिक है तो ऐसे किसान परिवारो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  4. योजना के अंतर्गत एक किसान परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य को इसका लाभ मिलेगा, यदि आपने 1 से अधिक व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत कर रखा है तो आपको इस योजना से वंचित कर दिया जायेगा।
  5. अगर परिवार का सदस्य संवैधानिक पद पर हो या रह चुका हो वो इस योजना का लाभ नही उठा सकते।
  6. सरकार में वर्तमान या पूर्व मंत्री, राज्य सभा या लोकसभा का सदस्य, नगर निगम के वर्तमान या पूर्व मेयर आदि. ।
  7. केंद्र या राज्य सरकार के वर्तमान या पूर्व अफसर और कर्मचारी योजना के लिए पात्र नही है |
  8. ऐसे सभी रिटायर्ड कर्मचारी जिन्हें मासिक 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन मिलती हो
  9. ऐसे व्यक्ति जिन्होने अंतिम वर्ष में आयकर विभाग को टैक्स दिया हो |
  10. वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर निकायो के साथ पंजीकृत लोग इसके लिए पात्र नही है।

यदि आप उपरोक्त कारणों में से किसी के अन्दर भी नही आते है और installment payment stoped by state या installment payment stoped by state on request of Districts बता कर आपकी पेमेंट रोक दी गई है तो आपको सबसे पहले अपने प्रधानमंत्री किसान योजना के फॉर्म का स्टेटस चेक करना होगा की कही उसमें किसी प्रकार की कोई नाम या बैंक खाता नंबर सम्बन्धी कोई गलती तो नही है .अगर हो तो उसे अपडेट करवा दे |

अगर बैंक खाता से सम्बन्धित कोई समस्या है तो उसको जिला स्तर के कृषि विभाग में जाकर वहा से ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा सम्पन कराए |

PM Kisan Beneficiary Status Check for : Click Here

FTO is generated and Payment confirmation is pending for : Click Here

Aadhaar number is not verified for : Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post