ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करे | ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस संख्या कैसे चेक करें Online

यदि आप भी अपने लॉस्ट ड्राइविंग लाइसेंस का या लर्निंग लाइसेंस का एप्लीकेशन नंबर सर्च करना चाहते है तो कैसे कर सकते हो, यदि आप भी एप्लीकेशन नंबर सर्च कर के थक चुके है और आपको एप्लीकेशन नंबर नहीं मिल पा रहा है तो आप यहाँ पर बताये गए स्टेप को फॉलो करे तो आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा

ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस संख्या कैसे चेक करें ऑनलाइन

अपने सिस्टम में एक ब्राउज़र को ओपन करे उसमे इस https://parivahan.gov.in/parivahan/ लिंक को ओपन करे

Online Services पर क्लिक करे उसमे Driving License Related Services आप्शन पर क्लिक करे

फिर आपके समाने स्टेट लिस्ट आ जायेगा अपना स्टेट सेलेक्ट करे

यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जायेगा अब आपको राईट साइड Others वाले बटन पर क्लिक करे उसमे आपको Find Application Number का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करे

अपना स्टेट का नाम सेलेक्ट करे फिर अपन एरिया का जो RTO लगता है वह सेलेक्ट करे

यहाँ पर अपना First Name दर्ज करे Middle Name, Last Name दर्ज करना जरुरी नहीं है, अपना डेट ऑफ़ बिर्थ दर्ज करे मोबाइल नंबर साथ ही काप्त्चा दर्ज करे फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे

यदि आपको एप्लीकेशन नंबर सर्च करने पर ऐसा एरर देखने को मिलाता है तो इसका दौ रीज़न हो सकता है, पहला अपने जो नाम, जन्म तिथि मोबाइल दर्ज किया था वह डेटाबेस से मैच नहीं हो रहा हो, या फिर वेबसाइट का सर्वर डाउन हो तो ऐसे कंडीशन में आपको एप्लीकेशन नंबर सर्च नहीं कर पाते है

अगर अपने जो नाम,मोबाइल नंबर जन्म तिथि दर्ज की है अगर वह डेटाबेस से मैच हो जाता है तो आपको रिकॉर्ड शो कर देगा जैसे निचे बता रहा है फिर आपको “Get Details” बटन पर क्लिक करे

आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे और सबमिट करे

फिर आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा तो कुछ ऐसे ही आप अपना भी लर्नर लाइसेंस का एप्लीकेशन नंबर सर्च कर सकते हो

अगर आपको यहाँ से ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर खोजने में समस्या आ रही है तो आप निचे दिए दुसरे मेथड को फॉलो कर सकते हो

ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करे

यदि आप भी अपना एप्लीकेशन नंबर सर्च करने का प्रयास कर के थक चुके है तो आप अब बहुत ही आसानी से कैसे निकाल सकते हो LL एप्लीकेशन नंबर जानने के लिए फॉलो करे दिए स्टेप को

  1. अपने एक सुरक्षित ब्राउज़र में इस Website For Click Here लिंक को ओपन करे
  2. ड्राइविंग लाइसेंस से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करे
  3. DL अप्लाई करते समय दर्ज किया गया जन्म तिथि दर्ज करे
  4. “I’m a not robot” काप्त्चा को वेरीफाई करे राईट का टिक लगाये
  5. “Search Now” बटन पर क्लिक करे फिर आपके सामने डाटा आ जायेगा
  6. यदि आपका मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डेटाबेस से मैच हो जाता है तो आपको एप्लीकेशन दिखा दिया जायेगा

अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते हो, और जहा पर आपको यूज में लेना है ले सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post