आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले | आधार कार्ड से पैसा कैसे चेक करें

आज हम AEPS Service के बारे में जानने वाले है यह AEPS क्या होता है, यहाँ कैसे लिया जाता है इससे क्या क्या काम किया जाता है सब कुछ इस में आपको जानने को मिल जायेगा

AEPS क्या है

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक प्रणाली है जो लोगों को आधार संख्या और उनके फिंगरप्रिंट/आइरिस स्कैन की सहायता से सत्यापित करके वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देती है।

AEPS सेवा का इस्तेमाल करने से लोगो को अपना बैंक अकाउंट का जानकारी साँझा नहीं करना होता है, केवल आधार नंबर और बैंक का नाम इस्तेमाल किया जाता है फिर आप बैलेंस चेक कर सकते हो साथ ही पैसे भी निकाल सकते हो, दोनों सेवा का लाभ लेने के लिए बायोमेट्रिक करवाना होता है, यह सेवा बहुत ही सुरक्षित है सरकार द्वारा मान्य प्राप्त सेवा है

आधार कार्ड से पैसे निकालने और चेक करने के लिए क्या चाहिए होता है

अगर आप भी आधार से पैसे चेक और निकालने की सेवा शुरू करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

आधार कार्ड से पैसे चेक और निकालने के लिए आपके पास एक AEPS ID होना चाहिए

AEPS ID लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, मेल ID की जरुरत होती है

AEPS आईडी लेने के लिए सबी डॉक्यूमेंट के साथ 9672564095 पर व्हाट्सप्प पर चार्ट करना है

फिर कुछ घंटे में आपका AEPS ID तैयार हो के आपको मेसेज के द्वारा मोबाइल पर User & password website apps लिंक भेज दिया जायेगा फिर आप काम शुरू कर सकते हो

आप केवल उन्ही का आधार से बैलेंस चेक और रुपए निकालने का काम कर सकते हो जिनका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो

AEPS ID से पैसे कैसे चेक किया जाता है

इस सेवा से आपको यह पता चल जायेगा की आपके खाता में पैसा कब और कैसा आया है और कूल कितना बैलेंस है, जैसे हम बैंक में पास बुक की एंट्री करते है वैसे ही एंट्री आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाता है.
इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके आप एक फिंगर प्रिंट मशीन होना चाहिए, यह किस कंपनी की फिंगर प्रिंट डिवाइस सपोर्ट करता है उनका नाम इमेज में देख सकते हो,
आपका कोई सा भी मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है, आवश्यक नहीं है की वह नंबर आपके बैंक खाता से लिंक हो,
अपने 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर दर्ज करे याद रहे यह नंबर आपके बैंक खाता से लिंक होना आवश्यक है, तबी आप इस सेवा का लाभ ले सकते हो,
आपका खाता किस बैंक में खुला हुआ है, उस बैंक का नाम सेलेक्ट करे कुछ महत्वपूर्ण बैंक आपको बहार ही दिखाई दे रहे होंगे जो अन्य बैंक है उनका नाम निचे सेलेक्ट बैंक नाम पर क्लिक कर के सर्च कर के सेलेक्ट करना होगा
Check Device पर क्लिक करे इससे क्लिक करने पर यह चेक करेगा की आपका फिंगरप्रिंट डिवाइस आपके सिस्टम से कनेक्ट है या नहीं अगर सब ठीक रहता है तो आपको सुच्सस्स्फुल्ली का मेसेज देखने को मिल जायेगा
फिर Scan बटन पर क्लिक कर देना डिवाइस में लाइट जल जायेगा उसपे बैंक खाता दारक का फिंगर प्रिंट लगाये उसके बाद आपको उसके बैंक खाता में कुल कितना बैलेंस है वह अमाउंट आपको दिखा देगा.

AEPS ID से पैसे कैसे निकाले

इन दोनों में कोई ज्यादा अंतर नहीं है दोनों आप्शन से आप आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हो, लेकिन Aadhar Pay काश विथ्द्रवल से थोडा सा ज्यादा बढ़िया आप्शन है, अगर आप किसी के खाते से पैसा निकलते है और वह पेमेंट निकालता नहीं है और वह LIMIT बता देता है यह लिमिट आपको तब बताता है जब आप दस हजार से ज्यादा पैसा निकालने का प्रयास करते है, यदि आप Aadhar Pay से पैसा निकाल ते है  तो आपको कोई भी लिमिट नहीं बताएगा, यहाँ से आप 50,000 पचास हजार तक पैसा निकाल सकते हो. तो इसमे यही फरक है, दोनों में जो पैसा निकालने का जो प्रोसेस है दोनों में बराबर है एक जैसा है –

अपने फिंगर प्रिंट डिवाइस को सेलेक्ट करे मोबाइल नंबर दर्ज करे
आप जितना अमाउंट निकलना चाहते है उतना ही अमाउंट सेलेक्ट या इंटर करे
आधार कार्ड नंबर दर्ज करे जो बैंक से लिंक है
फिर अपना बैंक का नाम सेलेक्ट करे फिर Check Device Button पर क्लिक करे फिर Scan Button पर क्लिक करे कस्टमर का फिंगर लगाये उसके बाद आपको पेमेंट सफलातापुर्क निकाल जायेगा उसका मेसेज देखने को मिल जायेगा

आधार कार्ड से पैसे निकालने की सीमा

आरबीआई ने AePS के माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट तय नहीं की है। हालांकि, विभिन्न बैंकों ने भुगतान सिस्टम के दुरुपयोग को कम करने के लिए AePS के माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन को रोक दिया है, यदि कोई हो। कुछ बैंकों ने कुल ट्रांजेक्शन की प्रतिदिन की अधिकतम लिमिट 50,000 रु. तय की है।

भारत में सभी बैंकों की एप्स (aeps) निकासी सीमा का लिस्ट निचे दिया गया है। जिसे देखकर आप अपने अकाउंट से लिमिट के हिसाब से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
Name of Bank Type Per Day Limit Per Month Limit
No. of transactions Amount of Transaction No. of Transactions Amount of Transactions
State Bank of India PSB 1 10000 4 40000
Pragathi Krishna Grameena Bank RRB 5 10000 15 100000
Kerala Gramin Bank RRB 5 5000 NA NA
City Union Bank PVT 5 2500 100 50000
United Bank of India PSB 1 10000 No Limit No Limit
Uttarbanga Kshetriya Gramin Bank RRB 2 20000 5 50000
Corporation Bank PSB 5 No Limit No Limit No Limit
Uttarakhand Gramin Bank RRB 3 10000 90 3000000
Central Bank of India PSB 2 10000 10 100000
Baroda Gujrat Gramin Bank RRB 5 10000 5 50000
Bank of Baroda PSB 4 10000 4 40000
Baroda UP Gramin Bank RRB 5 10000 5 50000
Baroda Rajasthan KGB RRB 5 50000 5 50000
Andhra Pradesh Grameena Vikas Bank RRB 2 20000 60 600000
South Indian Bank PSB 3 30000 90 1500000
Axis Bank PVT 4 40000 No Limit No Limit
Andhra Pragathi Gramin Bank RRB 5 10000 10 10000
Yes Bank PVT 5 40000 No Limit No Limit
Fino Payment Bank PVT 1 10000 15 50000
ICICI Bank PVT 5 25000 15 25000
Karnataka Bank Limited PVT 5 10000 150 300000
Andhra Bank PSB 10000 5 30000
AU Small Finance Bank PVT 2 10000 10 50000
Federal Bank PVT 1 10000 4 40000
IDBI Bank PVT 2 10000 10 50000
IDFC Bank PVT 2 10000 10 50000
IndusInd Bank PVT 2 10000 10 50000
Kotak Mahindra Bank PVT 2 10000 10 50000
HDFC Bank PVT 2 10000 10 50000
Oriental Bank of Commerce PVT 2 10000 5 25000
Airtel Payment Bank PVT 2 10000 10 50000
Odisha Gramya Bank RRB 1 10000 NA NA
Odisha Gramya Bank RRB 1 10000 NA NA
Punjab National Bank PSB 2 10000 10 50000
Punjab & Sindh Bank PSB 2 10000 10 50000
Indian Bank PSB 2 10000 10 50000
Allahabad Bank PSB 2 10000 No Limit No Limit
Andhra Bank PSB 4 25000 No Limit No Limit
Union Bank PSB 2 10000 No Limit No Limit

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post