PAN Card UTI Ka Hai Ya NSDL Ka Online Kaise Pata Karen

PAN Card UTI Ka Hai Ya NSDL Ka Online Kaise Pata Karen : क्या आप यह जानना चाहते है की आपका पैन कार्ड किस वेबसाइट / कम्पनी से बना है, जैसे की NSDL Ya UTI Ya fir e Filling आप ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है, की आपका पैन कार्ड वास्तव में किस वेबसाइट से बना है |

हमारा पैन कार्ड UTI से बना है या NSDL से यह पता करने की जरुरत तब होती है जब हमें कोई पैन कार्ड डाउनलोड करना हो या पैन कार्ड रीप्रिंट करना होगा इन काम के लिए यह जानने की आवश्कता होती है, यदि आपका पैन कार्ड NSDL से बना है और आप UTIITSL की वेबसाइट से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास करते है तो आपको डाउनलोड करने से माना कर दिया जाता है, तो ऐसे में आपको उस वेबसाइट से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना होता है जिस वेबसाइट से आपका पैन कार्ड बना था |

यदि आप यह चेक करना चाहते है की आपका पैन कार्ड efilling से बना है या NSDL या फिर UTIITSL से यह पता करने के लिए आपके पास पैन कार्ड नंबर होना चाहिए साथ ही जन्म तिथि भी पता होना चाहिए | तभी आप चेक कर सकते है |

PAN Card UTI Ka Hai Ya NSDL Ka Online Kaise Pata Karen ?

आपका पैन कार्ड अभी लास्ट बार किस कंपनी से बना या अपडेट हुआ है चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा –

Online pan card number se pan card made company name check करने के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html इस Link per click करे |

जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ ऐसे देखने को मिल जाता है, यहाँ आप देख सकते है की आपको PAN Card Information Check करने के लिए Option देखने को मिल गया होगा |

यहाँ पर अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करे, जिसका आप Making Company Name चेक करना चाहते है |

फिर अपना पैन कार्ड पर रजिस्टर जन्म तिथि दर्ज करे, यदि आप गलत जन्म तिथि दर्ज करते है तो आपको कुछ भी देखने को नहीं मिलता है |

अपना PAN Card Number and Date of Birth Enter करने के बाद Check Now! वाले बटन पर क्लिक करे |

जैसे आप Check Now बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको पैन कार्ड की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाती है |

आप जो चेक करना चाहते है वह आपको “PAN Card Made By” वाले आप्शन में देखने को मिल जाता है, जो भी कंपनी का नाम बताया समझ लेना है आपका पैन कार्ड उसी कम्पनी/वेबसाइट से बना है |

“Message” वाले बॉक्स के सन्देश को जरुर पढ़े कभी सर्वर डाउन रहता है या फिर कुछ टेक्निकल इशू होता है उसके बारे में यहाँ बताया जाता है यदि आपको चेक करते समय कुछ एरर बताये तो आप पुनः प्रयास करे |

यहाँ से आपको जन्म तिथि भी Confirm हो जाती है, यदि आपको Date of Birth Confirm पता नहीं है तो यह आपको बता देता है की यह जन्म तिथि सही है या गलत, तो आपको यह भी चेक करने को मिल जाता है |

कुछ इस प्रकार आप चेक कर सकते है की आपका पैन कार्ड किस Site से बना है, जिससे आपको पैन कार्ड डाउनलोड और रीप्रिंट करने में कोई दिक्कत नहीं आये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post