Driving License Parcel Track कैसे करे

क्या आपने भी नया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, यदि है तो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक कर सकते है, यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से बन गया है, और आपका पार्सल भी लगा दिया गया है, और आपको पार्सल का ट्रैकिंग नंबर मिल गया है तो आप ऑनलाइन पार्सल कैसे ट्रैक कर सकते है, यदि आपको रजिस्टर मोबाइल पर DL Tracking नंबर नहीं मिला है तो आप ऑनलाइन कन्साइनमेंट नंबर कैसे निकाल सकते है |

Driving Licence Consignment Number Kaise Pata Karen

ड्राइविंग लाइसेंस इंडिया पोस्ट कन्साइनमेंट नंबर कैसे पता करें ?: क्या आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करने के लिए पार्सल ट्रैकिंग नंबर चेक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है, इसके लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है जिन्हें आप ध्यान पूर्वक फॉलो करे –

कूरियर ट्रैकिंग नंबर सर्च करने के लिए https://shorturl.nvsp.org/search-dl-track-no इस लिंक पर क्लिक करे |

जैसे आप लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऐसे देखने को मिल जाता है अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का Application Number दर्ज करना है और Get Application Details बटन पर क्लिक करना है |

जैसे आप DL Application Number दर्ज कर के “Get Application Details” बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने उस एप्लीकेशन का डिटेल्स आ जाता है, साथ ही आपको “Speed Post Tracker ID” ट्रैकिंग नंबर भी देखने को मिल जाता है, आप भी कुछ इस प्रकार अपना ड्राइविंग लाइसेंस पार्सल नंबर चेक कर सकते है |

Driving License Parcel को कैसे Track करे

आइए जानते हैं कि आप DL Parcel Tracking Number से ड्राइविंग लाइसेंस कूरियर को कैसे ट्रैक कर सकते हैं, इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा

किसी भी तरह के पार्सल को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए https://parceltrack.in/Consignment-Tracking.php इस लिंक पर क्लिक करे

जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह आपके सामने सबसे पहले कुछ ऐसा देखने को मिलता है, यहाँ आपको सबसे पहले कूरियर कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है, इसमें By Default India Post Select रहता है, फिर आपको अगले आप्शन में अपना जो भी ट्रैकिंग नंबर है वह दर्ज करे, फिर TRACK NOW बटन पर क्लिक करे

जैसे आप Track Now बटन पर क्लिक करते है तो सपके सामने पार्सल का डिलीवरी स्टेटस देखने को मिल जाता है, यहाँ यदि आपको Item Delivery Confirmed का मेसेज देखने को मिल जायेगा तो वह ग्राहक को पार्सल मिल गया है, वह नहीं आता है तो वह अभी रस्ते में चल रहा है, जल्द ही आपके पास आ जायेगा |

जब भी आप किसी पार्सल को ट्रैक करते हैं तो आपको नॉट फाउंड की एरर भी देखने को मिलती है, यह एरर सबके सामने नहीं आता है, यह एरर किसी कारण से आता है, जैसे सर्वर आपके पार्सल का डेटा नहीं प्राप्त कर पा रहा हो। ट्रैक करने की सुविधा के लिए कि आपका पार्सल अभी तक अपडेट किया गया है या अपने गलत पार्सल का ट्रैकिंग नंबर दर्ज किया हो, आपने पार्सल डिलीवर कंपनी का नाम गलत सेलेक्ट किया हो

Consignment Number Not Found Error Ko Kaise Fix Karen

क्या आप भी अपने कूरियर/पार्सल को ट्रैक कर रहे है और आपको भी Not Found का Error देखने को मिल रहा है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के अपने पार्सल ट्रैक कर सकते है

अपने पार्सल को ट्रैक करने के लिए https://parceltrack.in/ इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है |

फिर आपके सामने ऐसे देखने को मिल जाता है, यहाँ से आप सभी पार्सल डिलीवरी कंपनी का कूरियर को ट्रैक कर सकते है एक ही जगह से अपने किसी पार्सल भी को ट्रैक करने के लिए अपना ट्रैकिंग/कन्साइनमेंट नंबर दर्ज करे, और Track Now वाले बटन पर क्लिक करे

जैसे आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने उस पार्सल का डिटेल्स देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको बहुत सी जानकारी देखने को मिल जाती है जैसे की पार्सल अभी वर्तमान समय में कहा तक पंहुचा है, उस जगह का क्या नाम है, ग्राहक को पार्सल मिला है या नहीं, पार्सल को किस व्यक्ति ने प्राप्त किया है, उसका पूरा नाम, कहा से प्राप्त किया था कूरियर को सब कुछ देखने को मिलता है

यदि यहाँ से भी आपको पार्सल ट्रैक नहीं कर पा रहे है तो इसका दौ ठोस कारण हो सकता है, आपके पार्सल का ट्रैकिंग नंबर अभी अभी जारी किया गया हो, इसलिए वह पार्सल ट्रैक करने के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हो इस केस में आप कुछ घंटे बाद प्रयास कर सकते है, दूसरा हो सकता है की आप जो ट्रैकिंग नंबर दर्ज किया हो वह गलत हो या वह काफी ज्यादा पुराना हो, जिसका डाटा उस पार्सल डिलीवरी कम्पनी ने अपने डेटाबेस से रिकॉर्ड डिलीट कर दिया हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post