पैन कार्ड को आधार के साथ कैसे लिंक करें 2023

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको पहले 1000 का Challan Pay करना होगा, उसके बाद आप अपना आधार और पैन कार्ड को लिंक कर सकते हो, इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है

क्या आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य है?

PAN Card और Aadhar Card दो ऐसे दस्तावेज हैं, जो हर भारतीयों के लिए जरूरी हैं। यह दोनों की अपनी अलग अलग भूमिका है, बैंक से सम्बंधित कामो के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है, वही किसी भी प्रकार की योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है,  हालांकि सरकार ने पैन को Aadhar Card से लिंक करना Compulsory बना दिया है। अगर आप 31 मार्च 2023 से पहले पैन को आधार से Link नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड रद्दी हो सकता है।

पैन और आधार को लिंक करने की जरूरत किसे है ?

आयकर अधिनियम की धारा 139AA में प्रावधान है कि जिसमे 1 जुलाई, 2017 से प्रत्येक भारतीय व्यक्ति को पैन कार्ड होना जरुरी कर दिया गया और जिनके पास आधार कार्ड भी है ऐसे लोगों को निर्धारित तिथि से पहले अपने आधार और पैन को अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा. 31.03.2022 तक PAN Aadhar लिंक बिना शुल्क भुगतान के हो रहा था. उसके बाद एक अप्रैल से 30 जून तक के बीच जो भी पैन आधार कार्ड लिंक करते हैं तो उन्हें 500 रुपये का भगतान करना होगा. जबकि एक जुलाई से लेकर 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार से लिंक करने वाले लोगों को 1,000 रुपये भुगतान करना होगा. आगे चल कर यह प्राइस बढ़ भी सकता है |

निम्नलिखित श्रेणियों को आधार-पैन लिंकिंग से छूट दी गई है
(i) एनआरआई
(ii) भारत का नागरिक नहीं है
(iii) जिसकी उम्र 80 or ज्यादा वर्ष है
(iv) निवास का राज्य असम, मेघालय या जम्मू और कश्मीर है
राजस्व विभाग की अधिसूचना संख्या 37/2017 दिनांक 11 मई 2017 का संदर्भ लें

पैन आधार लिंक करने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं ?

यदि आप भी अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करना चाहते है तो आपके पास दोनों आधार और पैन Card होना चाहिए, साथ ही दोनों में आपका नाम, जन्म तिथि एक समान होना चाहिए, यदि आपके आधार और पैन कार्ड में नाम और जन्म तिथि अलग अलग है तो पहले आपको किसी एक ID Card में अपडेट करवाना होगा और दोनों को एक समान करना होगा तभी आप सफलातापुर्क लिंक कर पाएंगे |

पैन कार्ड आधार कार्ड चालान अपडेट नहीं हो रहा है कि क्या करें ?

यदि अपने पैन कार्ड और आधार लिंक चालान पे कर दिया है, और अपने 4-5 Day Wait भी कर लिया है, उसके बाद भी पेमेंट अपडेट नहीं हुआ है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, पहले तो आपको यह देखना है की आपको चालान पे किये कितना समय हो गया है, यदि आपको 1 Week पूरा हो गया है इंतजार करते हुए तब आपको यह देखना है की उस एक सप्ताह में कोई ऐसा दिन था जिस दिन सरकारी ऑफिस की छुट्टी हो, यदि ऐसा कोई दिन आया था तो उस दिन को count नहीं करे, आपको कम से कम 1-2 Week वेट करना होगा, उसके बाद भी नहीं होता है तो आपको समझ लेना है की आपका पेमेंट प्रॉपर नहीं हुआ है, हो सकता है की अपने पेमेंट किया और पेमेंट डिपार्टमेंट में नहीं पंहुचा और 24 Hour after उसी बैंक खाता में रिफंड हो गया हो और आप सोच रहे हो की हमने तो पेमेंट कर दिया है, तो आपको इंतजार करते समय यह भी देखना है की पेमेंट रिफंड नहीं हुआ हो, यदि आपका पेमेंट भी रिफंड नहीं आया है, और आपको 1-2 Week वेट भी कर लिया है तो ऐसे में आपको Income Tax Office के Toll Free Number पर कॉल करना होगा, वह आपके द्वारा किये गए पेमेंट को जल्द अपडेट करवा देंगे जिससे आप पैन आधार लिंक कर सकते हो|

कृपया सुनिश्चित करें कि शुल्क का भुगतान एकल चालान में लघु शीर्ष 500 – Other Receipts(500) और प्रमुख शीर्ष 0021 [Income Tax (Other than Companies)] के तहत किया गया है।

पैन कार्ड को आधार के साथ कैसे लिंक करें ?

यदि आप भी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1: सबसे पहले आपको income tax department की official website https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar इस लिंक पर क्लिक करना होगा |

Step 2: फिर आपके सामने ऐसा देखने को मिल जाता है अब आपको अब आपको Full PAN Card Number और Aadhar Card Number दर्ज करना होगा उसके बाद Validate Button पर क्लिक करना होगा |

Step 3: सबसे पहले आपको Continue To Pay Through E Pay Tax बटन पर क्लिक करना होगा पेमेंट करने के लिए जब आप पेमेंट कर देते है, 4-5 Wait कर लेते है उसके बाद फिर से चेक करने पर आपको लिंक करने का आप्शन आ जाता है, लेकिन हमारे केस में पेमेंट अभी बाकि है इसलिए पेमेंट कर देते है|

Step 4: अब यहाँ पर 10 अंको का पैन कार्ड नंबर दर्ज करे और कन्फर्म करे फिर निचे अपना कोई सा भी मोबाइल नंबर दर्ज करे उसके बाद Continue Button पर क्लिक करे|

Step 5: अपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था उसपे 6 अंको का एक OTP प्राप्त हुआ होगा उसको यहाँ दर्ज करे फिर Continue Button पर क्लिक करे, यदि OTP Receive नहीं हो रहा है तो आप Resend OTP पर क्लिक करे, फिर भी नहीं आ रहा है तो Sim Par Valid Recharge है या नहीं वह पता करे |

Step 6: यहाँ पर आपको पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड पर क्या नाम है, Hidden कर के बताया जायेगा कन्फर्म करने के बाद Continue करे |

Step 7: Income Tax (100), Self Assessment Tax(300) के निचे Proceed Button है उसपे क्लिक करे |

Step 8: Assessment Year में 2023-24 Select करे और Other Receipts(500) सेलेक्ट करे उसके बाद Continue Button पर क्लिक करे |

Step 9:  आपको यहाँ पर Total Amount Display होगा जो आपको Pay करना होगा पेमेंट करने के लिए Continue Button पर क्लिक करे |

Step 10:  यहाँ पर आपको पेमेंट करने के लिए बहुत से आप्शन आ जाते है अब आपको इनमे से Payment Gateway का आप्शन सेलेक्ट करना है, फिर यहाँ पर दिए गए किसी भी एक बैंक पर क्लिक करना है, उसके बाद Continue Button पर क्लिक कर देना है |

Step 11: फिर आपको कुछ डिटेल्स दिखाई जायेगा उसको कन्फर्म करना है उसके बाद Pay Now button पर क्लिक कर देना है |

Step 12: आपको कुछ team and condition display होगा उसको Accept करना है I Agree Button पर क्लिक कर के फिर Submit to Bank पर क्लिक कर देना है |

Step 13:- यदि आप UPI से पेमेंट करना चाहते है तो आप UPI पर क्लिक कर सकते है, यदि आप Debit Card से करना चाहते है तो वह भी सेलेक्ट कर सकते है, आप किसी भी Method से payment कर सकते है |

 

Step 14: जैसे आप सफलातापुर्क भुगतान कर देते है तो आपको The Challan Payment Successfull का Message Display हो जायेगा, और आपको Challan Download का option भी आ जाता है |

Step 15: फिर जब आप फिर से अपना आधार और पैन नंबर दर्ज के Validate Button पर क्लिक करते है तो आपको ऐसा देखने को मिल जाता है, अब आपको सभी डिटेल्स कन्फर्म कर लेना है और Continue Button पर क्लिक कर देना है | https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar

Step 16: Name as per Aadhar में आपके पास जो आधार कार्ड है उसपे आपका क्या नाम है वह नाम दर्ज करे और याद रखे वह नाम आपके पैन कार्ड पर भी होना चाहिए, Mobile Number में अपने पास मोजूद कोई भी Phone Number दर्ज करे यदि आपके आधार कार्ड पर DOB Full Print नहीं है सिर्फ साल दर्ज की गयी है तो आप I have only year of birth in Aadhar Card को Accept करे नहीं तो आपको उसको untick करना होगा, फिर आपको I agree कर देना है उसके बाद Link Aadhar Button पर क्लिक कर देना है |

Step 17: फिर आपको “Your Request for Aadhaar PAN Linking has been sent to UIDAI for validation. Please check the status later by click on Link Aadhaar Status link on Home Page.” का आपको Message Display हो जाता है |

जब आप इतना काम पूरा कर ले तब आपको 1 Week wait करना है उसके बाद आपको https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status click करके अपना आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करके पैन आधार लिंकिंग स्टेटस चेक कर लेना है,

Your PAN AAXXXXXX1A is already linked to given Aadhaar 10XXXXXXXX11 वाला Message Display हो जाता है तो आपका आधार पैन लिंक हो गया है |

कुछ इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक कर सकते है आशा करते है की आपको यह Article पसंद आया होगा, यदि आपको कोई संदेह हो तो आप कमेंट कर सकते हो

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post