PM Kisan – FTO is generated and payment confirmation is pending ka matlab kya hota hai | FTO is generated and Payment confirmation is pending

अगर आप भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फॉर्म का स्टेटस चेक कर रहे है, और पेमेंट स्टेटस में लिखा आ रहा है FTO is generated and payment confirmation is pending तो इस समस्या को कैसे ठीक कर सकते है, आज हम सिखाने वाले है साथ ही जानें की FTO kya hota hai, FTO ka full form kya hai, FTO ko kaise remove kare, fto kyo aata hai…

FTO Kya Hai ?

अपने FTO का नाम तो जरुर सुना होगा यदि अपने किसी योजना के लगातार किश्त ली है तो आपको पता होगा की एफटीओ क्या होता है अगर नहीं तो FTO को हिंदी में फंड ट्रांसफर ऑर्डर कहते है, जिसका मतलब होता है की आपने जिस योजना के लिए फॉर्म अप्लाई किया है, उस योजना के तहत जो पैसा मिलाता है उसको किश्तों में विभाजित कर के लाभार्थी के बैंक खाता में भेजा जाता है, उस किश्त का पैसा आपके बैंक खाता में भेजने के लिए स्वीकृत दे दी गयी है, जल्द ही आपके बैंक खाता में पैसे आ जायेगा | या फिर यह विभाग लाभार्थी की योजना से जुडी सर्तो के अनुसार फॉर्म की जाँच करता है, जाँच सलाफतापुर्क हो जाती है तो वह FTO Generate कर दिया जाता  है, फिर वह Payment के लिए अगले अधिकारी के पास चली जाती है, फिर उसको जब उच्च अधिकारी से आदेश आता है तब वह Payment Release करता है फिर जाकर लाभार्थी के बैंक खाता में पेमेंट रिसीव  होता है |

FTO ka full form kya hai ?

FTO means Fund Transfer Order होता है जिसको हिंदी में फंड ट्रांसफर ऑर्डर कहते है, यह विभाग लाभार्थी की योजना से जुडी सर्तो के अनुसार फॉर्म की जाँच करता है, जाँच सलाफतापुर्क हो जाती है तो वह FTO Generate कर दिया जाता  है, फिर वह Payment के लिए अगले अधिकारी के पास चली जाती है, फिर उसको जब उच्च अधिकारी से आदेश आता है तब वह Payment Release करता है फिर जाकर लाभार्थी के बैंक खाता में पेमेंट रिसीव  होता है |

FTO pending Reason ?

जब आपको योजना का लाभ लम्बे समय तक मिलाता है, किश्तों के माध्यम से तब आपको FTO Process के द्वारा ही दिया जाता है, जैसे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी लाभार्थी को योजना की राशी देने से पहले सभी किसानो के फॉर्म पर FTO Generate किया जाता है, फिर जब सरकार से आदेश आता है, तब लाभार्थी के बैंक खाता में योजना की राशी भेजी जाती है, इसलिए कभी भी पेमेंट स्टेटस में FTO को देख के गबराए नहीं, यह तो आपके लिए खुशखबरी है, आपको योजना का पैसा जल्द ही मिलाने वाला है, यह तो आपके योजना की फाइल को पेमेंट के लिए तैयार कर देती है, बिना FTO Generate हुआ इस तरह की योजना का पैसा नहीं मिलाता है,

pm kisan status fto is generated and payment confirmation is pending ?

यह बात हमने आपको पूर्व में बता दी थी की FTO क्या होता है, एक बार से समझ लीजिये, यह स्टेटस तब बताता है जब आपकी योजना की किश्त आपके बैंक खाता में भेजनी वाली हो, उसके कुछ दिन पहले FTO Generate कर दिया जाता है, फिर इस योजना में जिस जिस को लाभ मिलाता है, उनके फॉर्म पर भी FTO Generate लिखा मिलेगा स्टेटस चेक करने पर फिर एक साथ सभी लाभार्थी के बैंक खाता में पेमेंट भेज दिया जाता है फिर यह FTO remove हो जाता है,

अगर आपको एक क़िस्त ही मिली है, बाकि की क़िस्त नहीं मिली है , दूसरी किश्तों के स्टेटस में fto is generated and payment confirmation is pending लिखा रहा है, यह जिस जिस किश्त के स्टेटस में बता रहा है, उसकी किश्त जल्द ही बैंक खाता में एक साथ डालनी वाली है |

FTO बताने के कितने दिन बाद किश्त डाली जाती है ?

FTO Generate होने के कितने दिन बाद किश्त आपके बैंक खाता में आएगी इसकी कोई सिमित दिन या समय नहीं होता है, लेकिन यह तय हो जाता है की आपको योजना का पैसा जल्द ही मिल जायेगा, जैसे आपको पता होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का पैसे 3-6 महीने के अन्तराल में किश्त डाली जाती है लगभग यह समय सभी के फिक्स नहीं होता है, किसी के जल्दी तो किसी के देर से डाला जाता है, लेकिन इस योजना में पैसा जो होता है, वह केंद्र सरकार के आदेश आने पर डाल दिया जाता है, कहने का मतलब है की FTO payment से पहले generate किया जाता है, फिर सरकार की तरफ से आदेश मिलते ही पेमेंट लाभार्थी के बैंक खाता में भेजना शुरू कर दिया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post